Hindi, asked by shuklachandrap17, 1 month ago

(2) विज्ञापन-लेखन :

• निम्नलिखित जानकारी के आधार पर लगभग 50 से 60 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए :

विज्ञापन

काव्यसंध्या

मराठी, हिंदी कविताएँ

स्थल

प्रवेश निःशुल्क

आज तक बताओ ना एंड राइट उत्तर जल्दी ​

Answers

Answered by franktheruler
1

दिए गए विषय पर विज्ञापन लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

खुशखबरी ! खुशखबरी !

खुशखबरी !

हमें यह सूचना देते हुए हार्दिक आनंद हो रहा है कि आपके शहर में काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है इस काव्य संध्या में अपनी उपस्थिति देकर काव्य संध्या को सफल बनाएं

काव्य संध्या की विशेषताएं

  • शहर के नामी कवियों को आमंत्रण दिया गया है जैसे कवि अशोक जी, हास्य कवि सुरेन्द्र कुमार, प्रसिद्ध लेखक मनोज मुंतशिर , लेखक कुमार विश्वास व अन्य।
  • ये सभी कवि अपना कीमती समय निकलकर इस काव्य संध्या में पधारेंगे व इस काव्य संध्या की शोभा बढ़ाएंगे।
  • काव्य संध्या में विभिन्न भाषाओं में कविताएं पढ़ी जाएंगी जैसे हिंदी तथा मराठी ।

प्रवेश निशुल्क है।

स्थल : आचार्य त्रे ऑडिटोरियम , कल्याण

दिनांक : 11/12/22

समय : शाम 4 बजे ।

#SPJ1

Similar questions