Hindi, asked by rahuldandotiyadandot, 4 months ago

2. वृक्ष की क्या विशेषता होती है?
2 points
O वह पत्तों से हीन होता है।
O वह कभी अपने फल नहीं खाता ।
O वह कडवे फल देता है।
O उपर्युक्त में से कोई नहीं।​

Answers

Answered by sharmaritu0296
9

Answer:

वृक्ष का सामान्य अर्थ ऐसे पौधे से होता है जिसमें शाखाएँ निकली हों, जो कम से कम दो-वर्ष तक जीवित रहे, जिससे लकड़ी प्राप्त हो। वृक्ष की एक जड़ होती है जो प्रायः ज़मीन के अन्दर होती है, तथा जड़ से निकलकर तना तथा पत्तियां हवा में रहते हैं। यह प्रदूषण कम करने में कारगर सिद्ध हुआ है।


sharmaritu0296: hey
Answered by franktheruler
0

वृक्ष की यह विशेषता होती है कि वह कभी अपने फल नहीं खाता ।

  • वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करते है। हमें छाया देते है।
  • पेड़ पौधों से हमें फल व सब्जियां प्राप्त होती है।
  • प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ये हरे पौधे पानी के उपयोग कर तथा वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में अपना भोजन स्वय निर्माण करते है। ऑक्सीजन का निष्कासन करते है। इन्हे स्वय पोषी कहा जाता है। इस प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम करते है व ऑक्सीजन की पूर्ति का वातावरण शुद्ध करते है।
  • पेड़ हम औषधि के रूप में भी प्रयोग करते है। तुलसी , नीम , बेहेदा , हिरदा,ऍलो वेरा आदि औषधीय गुणों से युक्त पौधे है।
  • कपास के पौधे का प्रयोग कपड़े बनाने के लिए किया जाता है।

#SPJ3

Similar questions