2. वाक्यों में निर्देश अनुसार परिवर्तन कीजिए।
1*5=5
क. मैं बड़ा होकर लेखक बना।
भविष्यत काल में
ख. घाट बाबू कमरे के अंदर आ गए।
भविष्यत काल में
ग. उनमें लेखक बनने का जुनून था।
वर्तमान काल में
घ. तुम्हारे पिता का इतना बड़ा व्यवसाय कौन चला रहा था? |
वर्तमान क
ड. उन्होंने पेन से चिट्ठी लिखी है।
भूतकाल में
Answers
प्रश्न:
वाक्यों में निर्देश अनुसार परिवर्तन कीजिए।
क. मैं बड़ा होकर लेखक बना।
भविष्यत काल में
ख. घाट बाबू कमरे के अंदर आ गए।
भविष्यत काल में
ग. उनमें लेखक बनने का जुनून था।
वर्तमान काल में
घ. तुम्हारे पिता का इतना बड़ा व्यवसाय कौन चला रहा था? |
वर्तमान क
ड. उन्होंने पेन से चिट्ठी लिखी है।
भूतकाल में
उत्तर:
1. मैं बड़ा होकर लेखक बना I = मैं बड़ा होकर "लेखक बनूंगा I"
2. घाट बाबू कमरे के अंदर आ गए। = घाट बाबू "कमरे के अंदर आएंगे I"
3. उनमें लेखक बनने का जुनून था। = उनमें "लेखक बनने का जुनून है" I
4. तुम्हारे पिता का इतना बड़ा व्यवसाय कौन चला रहा था? = तुम्हारे पिता का बड़ा "बड़ा व्यवसाय कौन चला रहा है"?
5. उन्होंने पेन से चिट्ठी लिखी है।= उन्होंने पेन से "चिट्ठी लिखी थी" I
अधिक जानकारी:
काल किसे कहते हैं?
किसी कार्य के करने के समय को काल कहते हैं I
काल कितने प्रकार के होते हैं? परिभाषा सहित बताइए?
काल तीन प्रकार के होते हैं:
भूतकाल: बीते हुए समय को भूतकाल कहते हैं I उदाहरण= उन्होंने पेन से "चिट्ठी लिखी थी I
भविष्यकाल: आने वाले समय को भविष्यकाल कहते हैं I उदाहरण= मैं बड़ा होकर "लेखक बनूंगा
वर्तमानकाल: अभी चलते हुए समय को वर्तमानकाल कहते हैं I उदाहरण= उनमें "लेखक बनने का जुनून है
•Your question:-
वाक्यों में निर्देश अनुसार परिवर्तन कीजिए।
--------------------------------------------------------
•Answer:-
1️⃣.... मै बड़ा होकर लेखक बनूँगा । - भविष्यकाल
2️⃣.... घाट बाबू कमरे के अंदर आएँगे । - भविष्यकाल
3️⃣.... उनमें लेखक बनने का जुनून है । - वर्तमानकाल
4️⃣... तुम्हारे पिता का इतना बड़ा व्यवसाय कौन चला रहा है - वर्तमानकाल
5️⃣.... उन्होने पेन से चिट्टी लिखी थी । - भूतकाल
-------------------------------------------------------
•अधिक जानकारी के लिए
काल
क्रिया के होने या करने के समय को 'काल' कहते है ।
* इसके तीन भेद है ।
• वर्तमान काल
क्रिया के जिस रूप से यह पता चले की काम अभी हो रहा है, उसे 'वर्तमानकाल 'कहते है ।
जैसे : मै आ रहा हूँ ।
• भूतकाल
क्रिया के जिस रूप से यह पता चले की काम बीते हुए समय मे पूरा हो गया है, उसे 'भूतकाल' कहते है ।
जैसे : मोहन ने साँप देखा होगा ।
• भविष्यकाल
क्रिया के जिस रूप से यह पता चले की काम का आने वाले समय मे किया जाएगा , उसे 'भविष्यकाल 'कहते है ।
जैसे : मै कल आऊँगा । आदि
-----------------------------------------------------------