2. विस्तार से उत्तर लिखिए-
क. शुरुआती दौर के और आज के फ़िल्म निर्माण में हुए कोई तीन तकनीकी बदलाव लिखिए।
ख. टाइटैनिक फ़िल्म में 'टाइटैनिक जहाज़' का निर्माण कैसे किया गया?
ग. कैसे कहा जा सकता है कि के.आसिफ़ जुनूनी डायरेक्टर थे?
घ. 'ऐवटार' फ़िल्म को पूरा करने में चार वर्षों का समय लगने का क्या कारण था?
ङ. राजमौली किस राज़ को राज़ रखना चाहते थे? इसके लिए उन्होंने क्या किया?
Answers
क. शुरुआती दौर के और आज के फिल्म निर्माण में हुई तकनीकी बदलाव निम्नलिखित हैं:-
(i) शुरुआती दौर में फिल्म बनाने में कई सारी परेशानियां आती थी।
(ii) हर चीज के लिए मेहनत की जाती थी।
(iii) रोलिंग तथा एडिटिंग में बहुत समय लगता है था
(iv) एक फिल्म बनने में कई मैंने कई वर्ष लग जाते थे
ख.
‣ निर्माण टाइटैनिक का निर्माण के Harland ओर Wolff शिपयार्ड में किया गया था और प्रतिद्वंदी Cunard Line के Lusitania और Mauretania के साथ प्रतिस्पर्धा के रूप में डिजाइन किया गया था।
‣ रूपरेखा टाइटैनिक ने विलासिता और बहुतायत में उसके सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया था।
‣ सन्दर्भ
ग. के आसिफ बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने अपने करियर में सिर्फ 2 फिल्में बनाई- एक थी फूल और दूसरी मुगल-ए-आजम. मुगल-ए-आजम उस दौर की या कह लीजिए बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी और सफल फिल्म थी.
घ. अवतार (अंग्रेज़ी: Avatar) २००९ में बनी अमेरिकी काल्पनिक विज्ञान पर आधारित फ़िल्म है जिसका लेखन व निर्देशन जेम्स कैमरून द्वारा किया गया है और इसमें सैम वर्थिंगटन, ज़ोई साल्डाना, स्टीफन लैंग, मिशेल रोड्रिग्स जोएल डेविड मूर, जिओवानी रिबिसी व सिगौरनी व्हिवर मुख्य भूमिकाओं में है। फ़िल्म २२वि सदी में रची गई है जब मानव एक बेहद महत्वपूर्ण खनिज अनओब्टेनियम को पैंडोरा पर खोद रहे होते है जो एक एक बड़े गैस वाले गृह का रहने लायक चन्द्रमा है जो अल्फ़ा सेंटारी अंतरिक्षगंगा में स्थित है।
ङ.
सीरियल्स डायरेक्ट करने वाले SS Rajmouli ने 'बाहुबली' जैसी फिल्म से लोगों को कर दिया था पागल, जानिए उनकी पूरी कहानी
By: Sunita Adhikari
|
Published: 10 Oct 2020, 04:24 PM IST
उसके बाद आई फिल्म 'बाहुबली'। इस फिल्म ने ऐसा तहलका मचाया कि इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। फिल्म को देखने के बाद हर कोई बस सवाल पूछता रहता था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
नई दिल्ली: डायरेक्टर एस एस राजमौली के साथ आज इंडस्ट्री का हर एक्टर काम करना चाहता है। इसके पीछे का कारण पूरा देश जानता है। भला बाहुबली जैसी फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा। आज अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले राजमौली कभी तेलुगू सीरियल्स डायरेक्ट किया करते थे।
एस एस राजमौली का जन्म 10 अक्टूबर 1973 को कर्नाटक में हुआ था। उनका पूरा नाम कौदुरी श्रीशैला श्री राजमौली है। इनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद फिल्मों की कहानी लिखते हैं। राजमौली की पहली फिल्म 2001 में आई थी। फिल्म का नाम था 'स्टूडेंट नंबर 1'। लीड रोल में एनटीआर जुनियर और गजाला थे और यह फिल्म साल की बड़ी हिट साबित हुई थी। दो साल के ब्रेक के बाद राजमौली की दूसरी फिल्म आई- 'शिमाद्री'। इस फिल्म में एक्ट्रेस भूमिका चावला लीड रोल में नजर आई थीं। उसके बाद राजमौली लेकर आए फिल्म 'मगधीरा'। इसका हिंदी में मतलब होता है महान योद्धा। यह फिल्म उस साल की बड़ी हिट थी। फिल्म में रामचरन लीड रोल में थे। इस फिल्म में बाहुबली से भी ज्यादा पैसा खर्च किया गया था। मगधीरा की कहानी राजमौली के पिता केवी विजयेंद्र ने ही लिखी थी।
.
.
.
हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।
.
.
.
{कृपया जवाब गलत होने पर रिपोर्ट न करें, हमने आपको सही उत्तर देने की पूरी कोशिश की है}
Answer:
answer is in the pic
Explanation:
please mark me as brilliant