2. विशेष ओलंपिक भारत पर एक नोट लिखें।
Answers
Explanation:
अबु धाबी में विशेष ओलिंपिक्स खेलों में भारत ने साढ़े तीन सौ से अधिक पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। हौसला, हिम्मत और जोश के रंग में डूबे तीन भारत के स्पेशल एथलीट्स ने स्पेशल ओलिम्पिक खेल में अबतक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। इस संदेश के साथ कि उनके लिए हर मुकाम संभव है।
भारत की स्पेशल ओलिम्पिक टीम ने इतिहास रचते हुए कुल 368 पदक अपने नाम कर किए। स्पेशल ओलंपिक्स में भारत का ये अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पदक तालिका में भारत के पास 85 स्वर्ण, 154 रजत और 129 कांस्य पदक सहित कुल 368 पदक हो गये हैं।
नोट : विशेष ओलंपिक भारत
स्पेशल ओलंपिक भारत विशेष ओलंपिक इंटरनेशनल का एक कार्यक्रम है l जिसे आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त हो चुका है l यह कार्यक्रम भारत में संचालित होता है । इसकी स्थापना 1988 में हुई और 2001 इसका नाम बदलकर विशेष ओलंपिक भारत कर दिया गया था । इसे भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल संघ के रूप में विकसित किया गया है l इसमें लोगों के लिए खेल के अवसर देने और उनके विकास के लिए मान्यता प्राप्त है। विशेष ओलंपिक भारत कार्यक्रम ने पूरे देश भर में 850875 एथलीटों के साथ काम करने के लिए टीम का निर्माण कर लिया है l इसके लिए उन्होंने कई प्रशिक्षकों को तैयार किया है। इसे राष्ट्रीय खेल संघ के रूप में मान्यता दी गई है l इसमें बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों मे खेल का विकास प्राथमिकता श्रेणी में रखा गया है l यह ग्रामीण क्षेत्रों में एक नामित नोडल एजेंसी का कार्य करती है l
For more questions
https://brainly.in/question/21378585
https://brainly.in/question/32205236
#SPJ3