Hindi, asked by rajudoctor79186, 4 months ago

2. विद्यालय की प्राधानाचार्या को खेल की सुविधाएँ बढ़ाने के संबंध में प्रार्थना
पत्र लिखें।​

Answers

Answered by namanpro30
3

Answer:

खेल शिक्षक महोदय,

‘स’ विद्यालय, ‘ग’ नगर

विषय : खेलकूद की सुविधा बढ़ाने हेतु आवेदन

महोदय

सविनय निवेदन है कि विद्यालय में खेलकूद का पीरियड होते हुए भी अनेक आवश्यक चीजें जैसे वालीबॉल का नेट, बैडमिंटन के रैकेट, कैरमबोर्ड, फुटबॉल के गोल-पोस्ट का नेट आदि उपलब्ध नहीं है जिससे हम खेल-पीरियड का उपयोग नहीं कर पाते ।

अत: निवेदन है कि इन सभी चीजों की व्यवस्था यथाशीघ्र की जाय । हम आपके आभारी रहेंगे ।

दिनांक 18.3.2003

आपके आज्ञाकारी

कक्षा सातवीं के सभी छात्र

Similar questions