2. विद्यालय-स्थानांतरण प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना-पत्र लिखे
Answers
Answer:
स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
वहाँ मुझे दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेना पड़ेगा , जिसके लिए मुझे स्थानांतरण टी सी प्रमाण पत्र Transfer Certificate की आवश्यकता होगी . आप इसे जल्द से जल्द दिलवाने की कृपा करें . महोदय , ... इसीलिए महोदय ,आप मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करें .
MARK ME AS BRAINLIEST
आवश्यक पत्र -
सेवा में,
श्रीमति प्रधानाचार्या
अ ब स विद्यालय
चंडीगढ़,
दिनांक: 14/5/2021
विषय: विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण-पत्र हेतु
महोदया,
निवेदन है की मै आपकी विद्यालय की कक्षा 8 'ब' की छात्रा हूँ। मेरे पिताजी का स्थानांतरण कोटा हो गया है। मैं भी परिवार के साथ कोटा जा रही हूँ। वहाँ विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने के लिये मुझे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। अतः मुझे यह प्रमाण-पत्र प्रदान करने की कृपा करें। मै आपकी सदा आभारी रहूँगी।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
नेहा (आपका नाम)
कक्षा: 8-ब
_________________________________
औपचारिक पत्र का प्रारूप:
- भेजने वाले का नाम, पता
- तिथि
- विषय
- संबोधन
- पत्र की विषयवस्तु
- समापन
- हस्ताक्षर