2. विद्यार्थी अपने घर आए अतिथियों के सत्कार का अनुभव कक्षा में सुनाएँ।
Answers
घर में मेहमान के आने पर हम उनका आदर सत्कार बड़े ही आदर भाव के साथ करेंगे। उन्हें सम्मान के साथ घर में बैठाएंगे । प्यार के साथ उनसे बात करेंगे। उन्हें जलपान करवाएंगे। हमारे वेदों और पुराणों में लिखा है कि अतिथि देवो भवा अर्थात अतिथि भगवान का रूप होता है। इसलिए उनकी सेवा एवं सम्मान कर हम अपना कर्तव्य निभाएंगे। अतिथि या मेहमान के आने पर हम ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिनसे उन्हें कोई मुश्किल हो।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answer:
बीते कुछ दिनों की बात है जब मेरे मौसाजी और उनका बेटा श्याम हमारे घर आये थे| मेरे मौसाजी का बेटा श्याम मुझसे दो साल छोटा है| घर में मौसाजी की बहुत अच्छे से खातिरदारी की गयी उन्होंने मुझसे भी बातें, साथ ही मेरी पढाई के बारे में, मेरे दोस्तों के बारे में पूछा और मैंने और राहुल ने साथ में मिलकर बहुत मस्ती की| सीधी शब्दों में कहूँ तो मुझे उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा|
Explanation:
please mark me brainlist