2.वह 'कई बार' विदेश गया वाक्य में 'कई बार' विशेषण का भेद है-
Answers
Answered by
0
वह 'कई बार' विदेश गया वाक्य में 'कई बार' विशेषण का भेद इस प्रकार है...
कई बार ▬ विशेषण
विशेषण का भेद ▬ परिमाण वाचक विशेषण
उपभेद ▬ अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण
व्याख्या:
उपरोक्त वाक्य में ‘कई बार’ परिमाणवाचक विशेषण का भेद है। क्योंकि ‘कई बार’ वस्तु की अनिश्चित मात्रा का बोध करा रहा है।
परिमाणवाचक विशेषण वे शब्द होते हैं, जो किसी संज्ञा या सर्वनाम वस्तु की निश्चित या अनिश्चित मात्रा का बोध कराते हैं। जैसे...
पाँच बीघा जमीन
दस लीटर दूध
एक किलो चावल
यह विशेषण किसी निश्चित मात्रा का बोध करा रहे हैं।
जबकि...
थोड़ा सा खाना
बहुत सारे लोग
ढेर सारा पैसा
यह विशेषण एक अनिश्चित मात्रा का बोध करा रहे हैं।
‘विशेषण’ उन शब्दों को कहते हैं जो किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता को प्रकट करते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions