2.
वर्षा के समय प्रकृति बहुत ही सुंदर दिखाई पड़ती है। इस समय मेघ, बिजली और
बूंद की क्या विशेषता होती है?
Answers
Answered by
20
Answer:
प्रकृति को सुंदर बनाने में मेघ जाने की बादल बिजली और वर्षा की बूंदों का बहुत ही बड़ा महत्व होता है क्योंकि वर्षा की बूंदों से हर जगह हरियाली छा जाती है मोर अपने पंख खोल कर नाचने लगता है मेघों की गड़गड़ाहट से एक आनंद देने वाली ध्वनि उत्पन्न होती है एक ऐसा अद्भुत दृश्य बन जाता है जिसे देखते ही मन प्रफुल्लित हो उठता हैएक बार ऐसा की ऋतु की है जिसमें एक ऐसा अलौकिक दृश्य देखने को मिलता है और इसीलिए तो सावन मनभावन कहा गया है और सावन को सभी महीनों का राजा बताया गया है
Similar questions