Hindi, asked by 0401rak, 10 months ago

2- वर्तमान समय को देखते हुए बड़े भाई साहब का आदर्शवाद आपको किस प्रकार प्रभावित करता
है अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

2- वर्तमान समय को देखते हुए बड़े भाई साहब का आदर्शवाद आपको किस प्रकार प्रभावित करता  है अपने शब्दों में लिखिए।​

वर्तमान समय को देखते हुए बड़े भाई साहब का आदर्शवाद मुझे प्रभावित करता | बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है आज के समय में बड़े भाई साहब हो तो जीवन में कोई मुश्किल नहीं होते है| वह मुझे सही रास्ता दिखाते , मुझे गलत- सही का फर्क समझाते है|

मुझे अपने अनुभव से बहुत कुछ सिखाते | मुझे मेरे लक्ष्य को पूरा करने में सहायता करते| मेरी चिन्ता करते मुझे बहुत ख़ुशी होती यदि मेरे बड़े भाई साहब होते | मैं भी उनकी तरह आदर्शवाद बनती | जीवन में हमें बड़े भाई-बहन बहुत कुछ सिखाते है और हमें बहु उनसे सीखना चाहिए | उनकी हमेशा बात माननी चाहिए | वह हमें हमेशा अच्छी बाते सिखाते है|

Similar questions