2. वसंत ऋतु में आनेवाले त्योहारों के विषय में जानकारी एकत्र कीजिए
1. वसंत को ऋतुराज क्यों कहा जाता है? आपस में चर्चा कीजिए।
किसी एक त्योहार पर निबंध लिखिए।
3. “ऋतु परिवर्तन का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है"-इस कथन को
आप किन-किन बातों से कर सकते हैं? लिखिए।
Answers
Explanation:
प्रकृति के इसी परिवर्तन के कारण वसंत को 'ऋतुराज' या 'ऋतुओं की रानी' कहा जाता है। प्रश्न 2 : वसंत ऋतु में आनेवाले त्योहारों के विषय में जानकारी एकत्र कीजिए और किसी एक त्योहार पर निबंध लिखिए। उत्तर : वसंत पंचमी सरस्वती पूजा, महाशिवरात्रि व होली जैसे प्रमुख त्योहारों का आगमन इसी ऋतु में होता है।
Explanation:
वसंत ऋतु में आने वाले त्योहारों का विषय में जानकारी चाहिए तो मैं बता रहा हूं लिखी प्लीज फर्स्ट का आंसर है वसंत ऋतु वसंत को ऋतुराज क्यों कहा जाता है उनको ऋतुराज कहां जाता है क्योंकि वह रितु का राजा है जिसमें बहुत सारी वर्षा और करती है जैसा आपको आपकी में बताया गया है क्वेश्चन नंबर 3 बताया कि ऋतु परिवर्तन का फोटो बताएं किसी एक त्योहार पर निबंध लिखिए तो मैं भी दिवाली पर निबंध लिखने वाली हूं दिवाली एक त्यौहार है जिसमें हम दिए जलाते हैं दिवाली दिवाली को भी त्योहारों का राशि यानी कि त्योहारों का बड़ा महत्व दिया जाता है तिवारी बहुत सारा बहुत बड़ा त्यौहार है जो भारतवर्ष में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है जिस दिन हम दिवाली के 5 दिन होते हैं जिसमें हम धनतेरस वसुबारस लक्ष्मी पूजन इत्यादि करते हैं तथा भाऊबीज औरत पाठवा भी मनाया जाता है दिवाली के ऊपर 1 दिन का बहुत महत्व माना जाता है दिवाली भारतवर्ष में इसलिए मनाई जाती है कि यहां है कि राम जब रावण को मारकर अयोध्या वापस आ रहे थे तो लोगों लोगों ने उन्हें उनका दिए जलाकर स्वागत किया इसलिए दिवाली मनाई जाती है दिवाली के दिन हमारे यहां पर हमारे रिश्तेदार आते हैं मिठाइयां वगैरह लेकर हम धूमधाम से हटा कर सकते हैं और अच्छे-अच्छे मिष्ठान खाते हैं ऋतु परिवर्तन का जीवन पर गहरा असर पड़ता है क्योंकि हर रितु की एक खासियत होती हैं और वसंत ऋतु में भी बहुत सारा हमारे जीवन में बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है हर एक ऋतु हमें हमारे सृष्टि का हर एक दर्द रूप दिखाते हैं जिसमें हम फिट यानी हो सकते हैं