2.`योग दिवस’ के बारे में दो मित्रों/सहेली के बीच हुए संवाद 30 से 35 शब्दों में लिखिए।
Answers
Answer:
Yog Divas samvad
Explanation:
सीता कैसी हो
रिचा मैं ठीक हूं सीता मैं भी ठीक हूं सीता कहां थी तो मंत्री था मैं तो गई थी वहां बगल में सीता मैंने सुना है कि आसाराम मनाया जाएगा
Answer:
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
International Day of Yoga (27553005513).jpg
चण्डीगढ़ में 2016 में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस
आधिकारिक नाम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अन्य नाम
योग दिवस, विश्व योग दिवस
अनुयायी
विश्वभर में
प्रकार
संयुक्त राष्ट्र
उत्सव
योग, ध्यान, सामूहिक मथंन, विचार-विमर्श, सांस्कृतिक आयोजन
तिथि
21 जून
आवृत्ति
वार्षिक
First time
21 जून 2015
"योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।"
—नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र महासभा
जिसके बाद 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।[1]
please mark me as brainleast