Social Sciences, asked by mamataxgst, 1 month ago

20 अपवंचना की अवधारणा का विस्तृत वर्णन कीजिए । ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ अपवंचना की अवधारणा का विस्तृत वर्णन कीजिए।

✎... अपवंचना से तात्पर्य उस स्थिति से होता है, जिसमें समाज में कुछ लोग सामान्य लोगों के स्तर के अनुरूप प्रगति नहीं कर पाते और वे पिछड़ जाते हैं।  उनके पिछड़ने का कारण समुचित साधन-सुविधा और अवसरों से विमुख होना होता है। इस तरह के लोगों को अपवंचन अपवंचित वर्ग कहा जाता है। सामान्य अर्थों में अपवंचन का तात्पर्य उपेक्षित होना है।

अपवंचित वर्ग वो वर्ग होता है, जो समाज की मुख्यधारा से कटा हुआ होता है, जिसे समाज के अन्य वर्गों ने अपने ऊपर नहीं उठने दिया होता है। इसीलिए ऐसे लोगों के उत्थान के लिए संविधान में कानून बनाया गया था, ताकि अपवंचित लोगों की सामाजिक दशा का सुधार हो सके। अपवंचित ऐसी अवधारणा बन चुकी है जिससे पूरे विश्व में करोड़ों लोग प्रभावित रहे हैं। अपवंचित वर्ग के लोगों का रहन सहन निम्न स्तर का होता है और वह शोषित जीवन व्यतीत करते हैं। जिसके कारण वे समाज में अपना योगदान नहीं दे पाते। इस कारण मानव विकास अवरूद्ध होता है।

अपवंचना को निम्नलिखित भागों में बांटा जा सकता है...        

  • लिंग के आधार पर
  • जाति के आधार पर
  • क्षेत्र के आधार पर
  • अक्षम व्यक्तियों के आधार पर
  • अस्पृश्यता के आधार पर

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions