English, asked by palakparveen57, 8 months ago

20
DATE: 1
PAGE No
अपने शहर की कानून व्यवस्था की निरंतर विगती
4.
स्थिति का विवरण देते हुए उससे निपटने के लिए
पुलिस आयुक्त को पत्र लिखें
PC
Iop​

Answers

Answered by shrustihh7
3

Answer:

सेवा में

पुलिस आयुक्त

पूर्वी दिल्ली 11001

विषय :- विगड़ती कानून व्यवस्ता की और ध्यान दिलाते हुए उसमें सुधार हेतु पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं कृष्णा नगर कि निवासी हूं। यहां मैं 15 वर्ष से निरंतर रह रही हूं , हमें आज तक यहां आज तक किसी कानूनी व्यवस्था को लेकर कोई चिंता व विरोध नहीं था। अभी कुछ समय से यहां के क्षेत्र में , बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व घूमने लगे हैं। यह असमाजिक लोग आपस में गाली – गलौज करते , महिलाओं के साथ छेड़ – छाड़ व छीन – झपट की घटना को अंजाम देने को आतुर रहते हैं।

यह लोग बिना किसी कारण राहगीरों को रोककर उनसे मारपीट करते और सामान छीन कर फरार हो जाते। इतना ही नहीं इन लोगों ने आने – जाने वाली पटरियों पर अवैध कब्जा किया हुआ है। शाम होते ही यह लोग जुआ खेलते हैं और शराब पीते हैं , और अपशब्द का प्रयोग करते हुए गाली – गलौज करते रहते हैं। जिसके कारण शाम होते ही कोई महिला सड़क पर निर्भीक रूप से निकल भी नहीं सकती।

अतः श्रीमान से निवेदन करती हूं कि इस बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था की ओर ध्यान देकर यथाशीघ्र इस समस्या से हम सभी को निजात दिलाएं।

धन्यवाद

प्रार्थी

सुनीता

पता कृष्णा नगर दिल्ली

Answered by RajputBoy2005
0

Answer:

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

दैनिक भास्कर

विषय :-बिगड़ती कानून व्यवस्था के सुधार हेतु।

महाशय,

आपके प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'दैनिक भास्कर' के माध्यम से अपने क्षेत्र कानपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर माननीय मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना चाहूँगा।

महोदय, मेरे गृह जनपद में आये दिन सरेआम लूट, डैकिती, हत्या, बलात्कार की घटनाएं हो रही है। आज आप और हम कोई भी व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

अतः आपके पत्र के माध्यम से हम चाहते हैं कि अविलंब इस समस्या से निपटने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक हो और कानून और व्यवस्था की समस्या से निजात दिलाने की अविलंब कृपा की जाए।

भवदीय।

विश्वासभाजन

कखग।

तिथि :

पता :

Explanation: it is difficult to type in hindi

plz mark me the brainiest

Similar questions