20 examples of couple samas in hindi
Answers
COUPLE SAMSAS यानि द्वंद्व समास के बीस उदाहरण....
- दाल-चावल ► दाल चावल आदि
- चाय-पानी ► चाय पानी आदि
- पेड़-पौधे ► पेड़ और पौधे
- राजा-रानी ► राजा और रानी
- माता-पिता ► माता और पिता
- भाई-बहन ► भाई और बहन
- भला-बुरा ► भला और बुरा
- ऊँच-नीच ► ऊँच या नीच
- दो-चार ► दो या चार
- शस्त्रास्त्र ► शस्त्र और अस्त्र
- ज्ञान-विज्ञान ► ज्ञान और विज्ञान
- सुरासुर ► सुर या असुर
- हरिहर ► हरि और हर
- हाथ-पाँव ► हाथ पाँव आदि
- कृष्णार्जुन ► कृष्ण और अर्जुन
- लव-कुछ ► लव और कुश
- तन-मन ► तन और मन
- अन्न-जल ► अन्न और जल
- अपना-पराया ► अपना या पराया
- एड़ी-चोटी ► एड़ी और चोटी
EXPLANATION;
द्वंद्व समास में दोनो पद प्रधान होते है, और इन पदों के समासिक विग्रह में ‘और’, ’तथा’, ’या’, ‘एवं’ जैसे योजक लगाये जातें हैं।
दोनों पद या एक-दूसरे का पूरक अर्थ लिये हो सकते हैं, या एक-दूसरे का विरोधाभासी अर्थ भी लिये हो सकते हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
क) समस्त पद बनाइए और समास का नाम भी लिखिएः 1. समय के अनुसार 2. देह रूपी लता ख) विग्रह करके समास का नाम लिखिएः 1. दशासन 2. दाल-भात
https://brainly.in/question/15030566
═══════════════════════════════════════════
निम्नलिखित सामासिक पदों का विग्रह कर समास का नाम लिखिए—
चौराहा,कमल नयन,पीतांबर, दृष्टि हीन,माता -पिता, पेट भर ,यथाशक्ति, पुरुषोत्तम, राजकुमार, लाल मिर्च, नीलकंठ, रात-दिन, महात्मा, त्रिकोण एवं भयाकुल ।
https://brainly.in/question/17676218
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○