Hindi, asked by melissapandarg, 1 year ago

20 examples of saral mishyrit and sayunkt vakya in hindi

Answers

Answered by FuturePoet
534
yeah sure for your help

=================

---------------

Here is your answer which you are searching for

We Classified sentences on the basis of it's formation into three type

¤¤

Saral Vakya Which is simple at a glance in this we have only one verb which is the main verb in this we have not conjunction

===============

¤¤

Sayunkt Vakya in this two or more sentence combine as a form like And.,Because etc

===========

¤¤

Mishyrit Vakya in which we have two or more conjunction

=============

..............................

Here are each 20 example of all three type of sentence on the basis of formation in Hindi

Which is self -made by me

Refer to this attachment with my answer

================

----------&------------&

Be brainly
Be proud

Together we make a difference

==================

...............&.....................&................

Hope you satisfied with my answer.

Please mark as brainlest as if it help u

===============

Warm Regards

@Brainlestuser

# Brainly star
# Ace ranker
Attachments:
Answered by bhatiamona
421

सरल वाक्य की परिभाषा

1. सरल वाक्य उन वाक्यों को कहा जाता है जिस में  एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता होता है और एक विधेय  या जिस वाक्य में एक ही उद्देश्य होता है |  

उदाहरण के लिए

1.राम ने तीर मारा।

इस वाक्य में राम ने 'उद्देश्य' है और तीर मारा 'विधेय' है। एक अन्य उदाहरण देखिए.

1. अमित खाना खाता है।

2. रोहन  पुस्तक पढता है।  

3. मीना नाचती है।  

4. बच्चा  सोता रहता है।  

5. गीता चलती है |

6. मेहनान आते है |

सयुंक्त वाक्य

सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। संयुक्त सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।

उदाहरण के लिए-

हमनें कल रोटी और दाल ,चावल बनाई थी |  

1. मीना बहुत बीमार थी अतः स्कूल नहीं आयी।  

2. मेरी पैर पर लग गयी और दर्द होने लगा।  

3. उसने बहुत परिश्रम किया किन्तु सफल नहीं हो सका।  

4. वह सुबह गया और शाम को लौट आया।

5. दिन ढल गया और अन्धेरा बढ़ने लगा।

6. प्रिय बोलो पर असत्य नहीं।

7. मैंने बहुत परिश्रम किया इसलिए सफल हो गया।

8. मैं बहुत तेज़ दौड़ा फिर भी ट्रेन नहीं पकड़ सका।

मिश्र वाक्य की परिभाषा

ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं। मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिए-

1. जो औरत वहां बैठी हैं वो मेरी माँ है।

2. जो लड़का कमरे में बैठा है वह मेरा भाई है।

3. यदि परिश्रम करोगे तो उत्तीर्ण हो जाओगे।

4. मैं जानता हूँ कि तुम्हारे अक्षर अच्छे नहीं बनते।

5. जब दुर्घटना की खबर सुनी, तब मन दुखी हो गया।

6. जो लोग परिश्रमी थे, वे सफल हो गए।

7. जैसे ही हम बस से उतरे, रिक्शे वाले दौड़ पड़े।

8. जैसे ही छुट्टी हुई, बच्चे घर चले गए।

Similar questions