Hindi, asked by melissapandarg, 1 year ago

20 examples of saral mishyrit and sayunkt vakya in hindi

Answers

Answered by himanshuchakkip9w7ux
3
सरल वाक्य (Saral Vaakya – Simple Sentence) to मिश्रित वाक्य (Mishrit Vaakya – Mixed Sentence)

To make a mixed sentence from a simple sentence, we have to divide the simple sentence into two clauses. We also require conjunctions जो (which), जब (when), कि (that), क्यूंकि (because), यदि (if), जिसने (the one who), जब (when) etc , to join these two clauses to make the mixed sentence.

Example:

Simple SentenceMixed Sentenceश्याम ने आपने मित्र की गाड़ी खरीदी।  – Shayam ne aapne Mitr ki gadi kharidi – Shayam has purchased his friend’s car.श्याम ने वो गाड़ी खरीदी जो उसके मित्र की थी। – Shayam ne wo gadi kharidi jo uske mitr ki thi – Shayam has 
Answered by Anonymous
5

Answer:

सरल वाक्य की परिभाषा

1. सरल वाक्य उन वाक्यों को कहा जाता है जिस में  एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता होता है और एक विधेय  या जिस वाक्य में एक ही उद्देश्य होता है |  

उदाहरण के लिए

1.राम ने तीर मारा।

इस वाक्य में राम ने 'उद्देश्य' है और तीर मारा 'विधेय' है। एक अन्य उदाहरण देखिए.

1. अमित खाना खाता है।

2. रोहन  पुस्तक पढता है।  

3. मीना नाचती है।  

4. बच्चा  सोता रहता है।  

5. गीता चलती है |

6. मेहनान आते है |

सयुंक्त वाक्य

सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। संयुक्त सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।

उदाहरण के लिए-

हमनें कल रोटी और दाल ,चावल बनाई थी |  

1. मीना बहुत बीमार थी अतः स्कूल नहीं आयी।  

2. मेरी पैर पर लग गयी और दर्द होने लगा।  

3. उसने बहुत परिश्रम किया किन्तु सफल नहीं हो सका।  

4. वह सुबह गया और शाम को लौट आया।

5. दिन ढल गया और अन्धेरा बढ़ने लगा।

6. प्रिय बोलो पर असत्य नहीं।

7. मैंने बहुत परिश्रम किया इसलिए सफल हो गया।

8. मैं बहुत तेज़ दौड़ा फिर भी ट्रेन नहीं पकड़ सका।

मिश्र वाक्य की परिभाषा

ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं। मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिए-

1. जो औरत वहां बैठी हैं वो मेरी माँ है।

2. जो लड़का कमरे में बैठा है वह मेरा भाई है।

3. यदि परिश्रम करोगे तो उत्तीर्ण हो जाओगे।

4. मैं जानता हूँ कि तुम्हारे अक्षर अच्छे नहीं बनते।

5. जब दुर्घटना की खबर सुनी, तब मन दुखी हो गया।

6. जो लोग परिश्रमी थे, वे सफल हो गए।

7. जैसे ही हम बस से उतरे, रिक्शे वाले दौड़ पड़े।

8. जैसे ही छुट्टी हुई, बच्चे घर चले गए।

Explanation:

Similar questions