Hindi, asked by nikil4507, 1 year ago

20 extra questions and answers of mati wali

Answers

Answered by AbsorbingMan
96

१. माटीवाली कहाँ की थी ?

उत्तर - टिहरी शहर  

२. टिहरी शहरी में कितनी माटीवाली थी ?

उत्तर - केवल एक (वही )

३. माटीवाली कैसा स्वभाव की थी ?

उत्तर - हँसमुख स्वाभाव की  

४. ‘भूख मीठी कि भोजन मीठा’ से क्या अभिप्राय है?

उत्तर - कहते हैं कि जब भूख लगती है तो सूखी रोटी भी मीठी लगती है। जब पेट भरा हुआ हो तो सामने चमचम और गुलाब जामुन भी रख दिया जाये तो उसे खाने का दिल नहीं करेगा। खाने का असली स्वाद तभी आता है जब जोरों की भूख लगी हो।

५. माटीवाली अपने पति बारे क्या आती थी ?

उत्तर -  माटी वाली को अपने लाचार पति के प्रति दया भी आती थी और प्रेम भी।

६.माटीवाली क्या देखनी को व्याकुल है ?

उत्तर -  वह अपने पति के चेहरे पर संतुष्टि के भाव देखने के लिए कितनी व्याकुल है।

७.माटी वाली का सब कुछ तबाह हो जाता है और उसे अपना अंत भी ____ दिखता है।

उत्तर - भयावह

अधिक जानकारी के लिए लिखे ।


Answered by Anonymous
47
माटी वाली कहानी एक वृद्ध महिला की है , जो टिहरी शहर के पास रहती है । उसका पति बूढ़ा है । वह अब काम नहीं कर सकता ।

माटी वाली की रोजी रोटी का साधन सिर्फ माटीखाना है ।
वह रोज कमाती है तथा रोज खाती है ।

अब उसका अपने पति के लिए स्नेह वात्सल्य प्रेम में बदल गया है ।

एक दिन वह घर लौटती है और पाती है की उसका पति मृत है ।

तभी शहर में बाढ़ आ जाती है और उसका घर खली करा दिया जाता है । उसके पास अब कुछ नहीं बचा सिवाय रोने के ।

#Have A Great Future Ahead !!
Similar questions