Hindi, asked by siddarakjukc6, 10 months ago

20 hindi shubdh, arth and its vakya
20 only you send don't send unnecessary answer
in hindi only

Answers

Answered by singhrashi931
0

Answer:

Explanation:

शब्द अर्थ वाक्य

अहित बुराई उसका अहित न हो।

अश्लील गंदा अश्लील बातें मत करो।

अंबर आकाश अंबर में तारे टिमटिमा रहे हैं।

अत्याचार जुल्म गरीबों पर अत्याचार मत करो।

अहंकार घमंड आदमी को अहंकार नहीं करना चाहिए।

अनिवार्य अत्यंत आवश्यक सरकार ने हिंदी पढ़ना अनिवार्य कर दिया है।

अनायास बिना मेहनत के व्याकरण जानने पर शुद्ध भाषा लिखना अनायास आ जाता है।

अकर्मण्य आलसी अकर्मण्य जीवन मृत्यु है।

अनवरत लगातार अनवरत परिश्रम करते रहो।

अतीत बीता हुआ समय अतीत की चिंता मत करो।

अभियान उद्देश्यपूर्ण यात्रा तेनसिंह हिमालय के अभियान पर निकले।

अभिराम सुंदर अभिराम राम को देख सीता मन-ही-मन मुग्ध हो गयीं।

अभिमान गर्व अभिमान चूर होकर रहता है।

अस्थि हड्डी दुर्घटना में उसकी अस्थि चूर हो गयी।

अनुचित बुरा तुमने अनुचित कार्य किया।

अद्वितीय जिसका जोड़ा न हो गाँधीजी अद्वितीय पुरुष थे।

अभिज्ञ जाननेवाला वह साहित्य से अभिज्ञ है।

अभिन्न एकरूप, परम हरिराम मेरे अभिन्न मित्र हैं।

अनिल हवा शीतल अनिल बह रहा है।

अनल आग अनल की ज्वाला फैली है।

अथक निरंतर, बिना थके अथक परिश्रम करते रहो।

अमर जो कभी न मरे आत्मा अमर है।

अवधि समय राम के वनवास की अवधि समाप्त हो गयी।

Answered by pavithrabj66
1

Answer:

Explanation:

Please mark me as brainiest

Attachments:
Similar questions