Hindi, asked by dp459063, 3 months ago

.20 जापान में मेइजी काल की प्रमुख उपलब्धियों की विवेचना कीजिए।
Describe the major achievements of Meiji period in Japan​

Answers

Answered by RvChaudharY50
17

प्रश्न :- जापान में मेजी काल की प्रमुख उपलब्धियों की विवेचना कीजिए ।

उतर :-

जापान में मेजी काल की प्रमुख उपलब्धियां निम्न थी :-

  1. मेजी काल में जनता के लिए मौलिक अधिकार बनाए गए l
  2. मेजी पुनस्र्थापना से जापान के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक सभी क्षेत्रों में प्रगति हुई ।
  3. 1868 ई० में मेजी सरकार ने यह व्यवस्था की कि प्रत्येक सामन्त की जागीर में एक राजकर्मचारी की नियुक्ति हो ।
  4. मेजी संविधान पूँजीवाद सामन्तवाद का अद्भुत मिश्रण था । यह सम्राट की ओर से उपहार था और इसमें परिवर्तन भी सम्राट ही कर सकते थे ।
  5. मेजी सरकार में संसद में दो सदन रखे गए । उच्च सदन में धनी-मानी व्यक्ति होते थे तथा निम्न सदन में सारे देश की जनता के प्रतिनिधि थे ।
  6. संसद के अधिवेशन में सदस्यों को वाद-विवाद करने का अधिकार था ।

यह भी देखें :-

1)धुरी शक्तियों का एक सदस्य देश कौन सा है

2)मित्र राष्ट्रों का एक सदस्य देश

answer fast it's urgent for my annual exam

https://brainly.in/question/37299445

Similar questions