Biology, asked by shrivasshushma, 3 months ago

20
जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक एवं अजैव निम्नीकरणीय प्रदूषक में कोई तीन अंतर
[++1
लिखिए।​

Answers

Answered by TheGraceShower122006
22

Answer:

जैव निम्नीकरणीय

(1) ये वे अपशिष्ट पदार्थ हैं जिन्हें हानि रहित पदार्थों में तोड़ा जा सकता है जैस-गोबर।

(2) ये पदार्थ जीवाणुओं, बैक्टीरिया द्वारा अपघटित हो जाते हैं और इस प्रकार पारिस्थितिक तंत्र में संतुलन बनाये रखते हैं।

अजैव निम्निकर्णीय

(1) ये वे अपशिष्ट पदार्थ हैं जिन्हें हानिरहित पदार्थों में नहीं तोड़ा जा सकता है। जैसे-डी० डी० टी०, प्लास्टिक आदि।

(2) ये पदार्थ बैक्टीरिया जैसे जीवाणुओं द्वारा अपघटित नहीं होते हैं।

Answered by mad210216
1

जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक एवं अजैव निम्नीकरणीय प्रदूषक में अंतर।

Explanation:

  • जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक ऐसे प्रदूषक होते है जो सूक्ष्मजीवों के द्वारा अपघटित हो जाते है, जबकि अजैव निम्नीकरणीय प्रदूषक सूक्ष्मजीवों के द्वारा अपघटित नहीं हो पाते।
  • जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक का मनुष्यों द्वारा या प्रकृतिक रूप से पुनर्नवीनीकरण किया जा सकता है, जबकि अजैव निम्नीकरणीय प्रदूषक का पुनर्नवीनीकरण प्रकृतिक रूप से नही होता।
  • जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक कुछ ही समय में अपघटित हो जाते है, जबकि अजैव निम्नीकरणीय प्रदूषक का अपघटन होने में बहुत समय लगता है।
  • जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक के उदाहरण: कागज़, सब्जियां, फल, फूल।
  • अजैव निम्नीकरणीय प्रदूषक के उदाहरण: प्लास्टिक, रबड़,रसायन।

Similar questions