20 lines on padhushan in Hindi
Answers
Answer:
1. पूरे वातावरण और सम्पूर्ण पर्यावरण में गंदी विषैली वायु का फैलना और कुछ ऐसे पदार्थों का समावेश होना जो हमारे लिए बहुत ही हानिकारक साबित होते है, उसे प्रदूषण कहा जाता है।
2. प्रदूषण बहुत प्रकार के होते है जैसे की पानी प्रदूषण, हवा प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, ऊष्मीय प्रदूषण, रेडियोएक्टिव प्रदूषण, प्रकाश प्रदूषण, रसायनिक प्रदूषण, यह प्रदूषण के प्रकार है।
3. प्रदूषण एक आम मानव के साथ साथ सभी जीव जंतु के लिए बहुत ही हानिकारक साबित होता है, इन प्रदूषण में हमें और छोटे से बड़े सभी जीव जंतुओं को बहुत सी बीमारियां होती है, बीमारियां जैसे कि किसी जन्तु का प्लास्टिक खाना, रासायनिक धुएं से जंतु की आँखों में प्रभाव जिसे वो ठीक नहीं कर सकती, ध्वनि प्रदूषण के चलते जानवरों का आपा खोना और एक मानव को दिल का दौरा जो ज्यादा मात्रा में होने वाले वायु प्रदूषण से होता है।
4. प्रदूषण होने के सभी कारणों में सबसे ज्यादा एक इंसान और विज्ञान का सबसे बड़ा योगदान होता है यदि इंसान प्रदूषण के नियमों का पालन करने लगे तो प्रदूषण पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है।
5. प्रदूषण वाहनों से कारखानों से निकलने वाले काले धुएँ और विषैले धुएँ से होता है, प्रदूषण औद्योगिक फैक्ट्रियों से निकलने वाले अपशिष्ट वस्तुओं और रासायनिक पदार्थ का पानी में, मिट्टी में, वायु मिलने से भी होता है।
6. प्रदूषण का एक सबसे अहम कारण यह भी है कि आम लोग जो जंगलों को काट रहे है, पहाड़ नष्ट कर रहे है, वनस्पति के साथ खिलवाड़ कर रहे है उनकी वजह से आज प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है।
7. प्रदूषण की वजह से हमारी पृथ्वी की ओजोन परत नष्ट हो रही है। प्रदूषण के चलते चारों ओर बना वातावरण नष्ट हो रहा है, यह वातावरण हमें सूरज से आने वाली हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता है जो आज प्रदूषण की वजह से खतरे में है।
8. प्रदूषण को बढ़ने से बचाना हम सभी के हाथ में है, इसके लिए हम अधिक से अधिक वृक्ष पौधे लगा सकते हैं।
9. प्रदूषण को रोकने के लिए हमें ऐसे इंधन और वाहनों का उपयोग करना चाहिए जो कि कम प्रदूषण फैलाते है।
10. सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों से और कारखानों से निकलने वाली जहरीली गैस और रसायनों के माध्यम से हो रही है।
11)जिन कारणों से वातावरण एवं जीवन प्रभावित होता है, उसे प्रदुषण कहते है।
12)प्रदुषण एक मानव निर्मित स्थिति है।
13)प्रदुषण कई प्रकार के होते है, उनमे से प्रमुख है- वायु 14)प्रदुषण, जल प्रदुषण, ध्वनी प्रदुषण, मृदा प्रदुषण इत्यादि।
15)प्रदुषण हमारे लिए एके बहुत बड़ी समस्या है।
16)गाडी, मोटर कर, AC इत्यादि के इस्तेमाल से, वायु प्रदूषित होता है।
17)कारखानों से निकलने वाले कूड़े करकट, नदी में मिलने से जल प्रदूषित होता है।
18)आजकल डीजे और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी बढ़ गया है, इससे ध्वनि प्रदुषण होता है।
19)वातावरण को प्रदुषण मुक्त करने के लिए हमें कोशिश करनी चाहिए।
20हमें पेड़-पौधे अधिक मात्रा में लगाने चाहिए।
जिन कारणों से प्रदुषण होता है, उस पर रोकथाम होनी चाहिए।