Hindi, asked by sharanya7113, 10 months ago

20+lokoktiyan+in+hindi+with+meaning+and+sentence.(+in+small+sentence)+

Answers

Answered by aryamishra45
1

Answer:

1. अंत भले का भला (अच्छे काम का परिणाम अच्छा होता है)

रमेश कष्ट सहकर भी ईमानदारी से परिश्रम करता रहा। इसी कारण आज वह ऊँचे पद तक पहुँच गया है। सच ही कहा है – अंत भले का भला।

2. अंधा क्या चाहे दो आँखें (आदमी मनवाँछित वस्तु पाने को उत्सुक रहता है)

मैं वर्षों से बेरोजगार हैं और आप मुझे बैंक-ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दे रहे हैं। इससे सुखद और क्या हो सकता है। अंधा क्या चाहे दो आँखें।

3. अंधों में काना राजा (मूख के बीच अल्पबुद्धि भी समझदार माने जाते हैं)

इस गाँव में हमारे कॉलेज का चपरासी भी पढ़े-लिखे का सम्मान पाता है। सुना नहीं, अंधों में काना राजा।

4. अंधा बाँटे रेवड़ी, फिर-फिर अपनों को दे (न्यायरहित आदमी अपने ही लोगों को लाभ पहुँचाता है)

मंत्री जी ने जब से पद सँभाला है, इनके सभी रिश्तेदार खुशहाल हो गए हैं। शेष किसी को कोई लाभ नहीं मिला। सच है, अंधा बाँट रेवड़ी फिर-फिर अपनों को दे।

5. अंधी पीसे कुत्ता खाए (कमाए कोई, खाए कोई)

इस देश में जी-तोड़ परिश्रम करते हैं मज़दूर और मौज उड़ाते हैं निठल्ले पूँजीपति। सच है-अंधी पीसे कुत्ता खाए।

6. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता (अकेला आदमी बड़े काम नहीं कर सकता)

अकेले हिम्मतसिंह ने गुंडों का विरोध किया, परंतु उसका किसी ने साथ नहीं दिया। परिणामस्वरूप गुंडों का कुछ नहीं बिगड़ा। सच ही तो कहा है – अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।

7. अकेली मछली सारा तालाब गंदा कर देती है (दुष्ट आदमी समूचे वातावरण को दूषित कर देता है)

इस वेश्या की देखादेखी मुहल्ले की अन्य महिलाएँ भी इस राह पर चलने लगी हैं। सच है – अकेली मछली सारा तालाब गंदा कर देती है।

8. अधजल गगरी छलकत जाय (थोड़ा ज्ञान या कम धन रखने वाले अधिक घमंड करते हैं)

यह सामने जो नवयुवक अंग्रेजी बोलकर अपना रोब जमा रहा है, अँगरेज़ी में ही आठवीं फेल है। सच है – अधजल गगरी छलकत जाय।

9. अपना पैसा खोटा हो तो परखने वाले का क्या दोष (अपना आदमी बुरा हो तो बुरा कहने वालों का कोई दोष नहीं)

माताजी, अपने लड़के की बुरी हरकतों को रोको। जमाने की ज़बान को कोसने से कोई लाभ नहीं। अपना पैसा खोटा हो तो परखने वाले का क्या दोष।

10. अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग (सबका अलग मत)

जब भी जनता दल की मिली-जुली सरकार बनी है, किसी केंद्रीय मंत्री की एक राय नहीं रही। सबकी अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग।

20 Lokoktiyan in Hindi with meaning and sentence

11. अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत (अवसर चूकने के बाद पछताने का कोई लाभ नहीं)

जब बीमारी शुरू हुई थी, तब तो तुम जागे नहीं। अब जब रोगी मौत के करीब आ पहुँचा है तो डॉक्टर को बुलाने चले हो। रहने दो, अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।

12. अशर्फ़ियाँ लुटें कोयले पर मोहर (बड़े-बड़े खचों पर ध्यान न देना, छोटे खर्चे में कंजूसी दिखाना)

लालाजी रोज लाटरी में 100 रुपये खो आते हैं परंतु रिक्शा के दो रुपए देने में इनकी नानी मरती है। सच है – अशर्फियाँ लुटें कोयले पर मोहर।

13. आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास (आवश्यक कार्य छोड़कर अनावश्यक कार्य में उलझ जाना)

प्रकृति का भरपूर आनंद लेने के लिए तुम नैनीताल घूमने आए थे। यहाँ आकर तुम शॉपिंग करने लग पड़े। आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास।

14. आगे कुआँ पीछे खाई (सब ओर विपत्ति का होना)

अब क्या करें ? इसकी रीढ़ का आपरेशन कराएँ तो मौत का डर है, न कराएँ तो उठना मुश्किल। आगे कुआँ पीछे खाई।

15. आप भला तो जग भला (अच्छे को सभी अच्छे लगते हैं)

मुरारीलाल जी, बात यह है कि आप सज्जन हैं, इसलिए आपको उस दुष्ट में दुष्टता नहीं नज़र आती। सच कहा है – आप भला तो जग भला।

16. आम के आम गुठली के दाम (दोहरा लाभ)

अंग्रेज़ी का हिंदुस्तान टाइम्स बहुत सस्ता अखबार है। पढ़ने में बढ़िया और रद्दी की कीमत भी सबसे ज्यादा। आम के आम गुठली के दाम।

17. आमों की कमाई नींबू में गंवाई (एक वस्तु में होने वाला लाभ दूसरी वस्तु में हुई हानि में नष्ट हो जाना)

इस बार फसल खूब अच्छी हुई, परंतु मकान बाढ़ में ढह गया। यह तो वही बात हुई – आमों की कमाई नींबू में गंवाई।

18. आसमान से गिरा खजूर में अटका (एक विपत्ति से हटे, दूसरी में फँसे)

अभी कल ही अस्पताल से छुट्टी मिली कि यहाँ दुर्घटना के कारण फिर बिस्तर पर सोना पड़ा। आसमान से गिरा खजूर में अटका।

19. ऊँची दुकान फीका पकवान (दिखावा अधिक वास्तविकता कम)

हमने तो रामकिशन हलवाई का बहुत नाम सुना था। मिठाई खाई तो बहुत निराशा हाथ लगी। सच है – ऊँची दुकान फीका पकवान।

20. उलटा चोर कोतवाल को डाँटे (अपराधी का निर्दोष पर हावी होना)

एक तो कार को गलत दिशा से लाकर मेरे स्कूटर पर टक्कर मारी, फिर मुझी को दोषी बताता है। वाह ! उलटा चोर कोतवाल को डाँटे।

Similar questions