Hindi, asked by dibyashamalik, 2 months ago

20 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य बनाओ​

Answers

Answered by Itzzhoneycomb
3

Answer:

(1) अपनी खिचड़ी अलग पकाना-सबसे पृथक् काम करना। वाक्य-प्रयोग-वह अपनी खिचड़ी अलग पकाता है।

(2) आँखों में धूल झोंकना-धोखा देना। वाक्य-प्रयोग-तुमने उसकी आँखों में धूल झोंक दी।

hope it helps you!!!

Answered by muskan146258
7

Explanation:

हाथ तंग होना – पैसे ना होना।

नौकरी चली जाने की वजह से आज कल मेरा हाथ थोड़ा तंग हो गया है। इसीलिए मैं अपने लिए एक नया मोबाइल नहीं खरीद पा रहा हूं।

नजर से उतरना – नापसंद होना।

अपनी ओछी हरकतों के कारण मोहन मेरी नजरों से उतर गया है।

पाँव उखड़ना – लड़ाई में न टिक पाना।

राम के युद्ध में उतरते ही रावण की सेना के पाँव उखड़ने लग गए।

गाल फुलाना – रुठ जाना।

मैंने अपने भाई को कहानी की किताब नहीं दी तो , वह गाल फुलाकर बैठ गया।

कमर सीधी करना – विश्राम करना।

दिनभर खेत में हल जोतने के बाद अब जरा कमर सीधी कर रहा हूं।

जुबान लम्बी होना – बहुत बातूनी होना।

उस बातूनी सुरेश की संगत में रहने के कारण तुम्हारी जुबान भी बहुत लंबी हो गई है।

फूटी आंख न सुहाना – नापसंद होना।

महेश बहुत ही चापलूस व धोखेबाज है। इसीलिए वह मुझे फूटी आंख नहीं सुहाता।

सीना तानना – मुकाबले को तैयार रहना।

मैं आज सुबह यह देख कर हैरान रह गया कि सांप को देखते ही नेवला डरने के बजाय सीना तान कर खड़ा हो गया।

Similar questions