20 muhavre with its meaning and sentence
pls
Answers
Answered by
2
Answer:
- मुहावरे के अर्थ और वाक्य ( Hindi Muhavare with Meanings )
- 1. अंग-अंग ढीला होना– बहुत थकावट महसूस करना– आज दिन-भर घूमते रहने के कारण रा अंग-अंग ढीला हो
- गया है।
- 2. अंधे की लाठी- एकमात्र सहारा- बुढ़ापे में संतान ही अंधे की लाठी होती है।
- 3. अंगारे उगलना- क्रोध में कठोर शब्द कहना- गरीब मज़दूर को दोपहर के समय सुस्ताते देख मालिक अंगारे उगलने
- लगा।
- 4. अपना उल्लू सीधा करना- स्वार्थ सिद्ध करना- आज के भौतिकवादी युग में सब अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं।
- 5. अंत पाना- भेद जानना- ईश्वर की महिमा का अंत पाना कठिन है।
- 6. अँगूठा दिखाना- साफ इंकार कर देना- मैंने जब रमेश से अपनी पुस्तक वापस मांगी तो उसने अगूठा दिखा दिया।
- 7. अंगारों पर पैर रखना-जान- बूझकर हानिकारक काम करना- महेश को अंगारों पर पैर रखकर कुल के नाम को कलंक नहीं लगाना चाहिए।
- 8. अंगारे बरसना- बहुत गर्मी पड़ना- मई-जून के महीने में दोपहर के समय अंगारे बरसते हैं।
- 9. अक्ल का दुश्मन- मूर्ख- मीना को मैंने बहुत समझाया परंतु उस अक्ल की दुश्मन को कुछ समझ नहीं आया।
- 10. अगर-मगर करना- टालमटोल करना- पैसा उधार लेने वाले लोग वापस करते वक्त अकसर अगर-मगर करते हैं।
- 11. अपनी खिचड़ी अलग पकाना– सबसे अलग रहना- अशदवीर कक्षा में किसी से बात नहीं करता, वह सदा अपनी ।
- खिचड़ी अलग पकाता है।
- 12. अपना-सा मुँह लेकर रह जाना— बहुत लज्जित होना- जब अध्यापक ने कक्षा में सबके सामने विकास के बैग से चोरी ।
- किए हुए सौ रुपए निकाले तो वह अपना-सा मुँह लेकर रह गया।
- 13. अरण्य-रोदन- बेकार रोना- धोना सरकार के सामने बेरोजगारों की माँगे अरण्य-रोदन बनकर रह जाती हैं।
- 14. अक्ल के घोड़े दौड़ाना- सोच-विचार करना- मैंने गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए अक्ल के घोड़े दौड़ाए, पर ।
- असफल रहा।
- 15. आँखों का तारा- अत्यधिक प्यारा- रमेश अपने माँ-बाप की आँखों का तारा है।
- 16. आँखें दिखाना- क्रोध से देखना- छात्रों को शोर करते देख अध्यापक ऑखें दिखाने लगा।
- 17 आपे में न रहना- क्रोध में बेकाबू होना- आधी रात के समय अपने गधे की आवाज़ सुनकर धोबी आपे में न रहा और
- उसे पीटने लगा।
- 18. आग उगलना- क्रोध में बोलना- अध्यापक को आग उगलते देख सभी छात्र शांत हो गए।
- 19. आसमान सिर पर उठाना- बहुत शोर करना- गर्मियों की छुट्टिआं में सभी बच्चे इखठे होकर आसमान सिर पर उठा लेते है।
- 20. आकाश से बातें करना- बहुत ऊँचा होना- हिमालय के शिकर आकाश से बातें करते है।
- 21. आकाश से तारे तोड़ना- असंभव बात करना- बातें करने से आकाश से तारे नहीं तोड़े जा सकते, सफलता तो परिश्रम करने से ही मिलती है।
- 22. आंख का काटा- खटकने वाला व्यक्ति- मैंने अपने बॉस को घर का काम करने से मना क्या किया, में तो उनकी आँख का काँटाबन गया।
- का काँटा बन गया।
- 23. आखें खुलना- होश आना- कपटी साध की वास्तविकता जानकर मेरी आँखें खुल गई।
- 24. आसमान टूट पड़ना- बड़ी मुसीबत आना- मोहन कभी झूठ नहीं बोल सकता, चाहे आसमान क्यों न टूट पड़े।
- 25, आस्तीन का साँप- कपटी मित्र- विशाल से सावधान रहना, वह तो आस्तीन का साँप हैं।
- 26. इधर-उधर की हाँकना- बेकार गप्पैं मरना- गाँव के बेरोज़गार नवयुवक इदर-उदर की हाँककर समय बिता देते है।
- 27. ईश्वर को प्यारा होना– मर जाना— पाँच मंजिला इमारत के गिर जाने के कारण अनेक लोग ईश्वर को प्यारे हो गए।
- 28. ईद का चाँद होना- बहुत दिनों बाद दिखाई देना- जब से राम की नौकरी लगी है, वह तो ईद का चाँद हो गया है।
- 29. ईंट से ईंट बजाना- नष्ट करना–नादिरशाह ने दिल्ली की ईंट से ईंट बजा दी थी।
- 30. ईंट का जवाब पत्थर से देना- करारा जवाब देना- कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से
- दिया।
Explanation:
Similar questions