Social Sciences, asked by anjanayadav8400, 20 days ago

( 20. निम्न में से किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है। (अ) हरियाणा (ब) बिहार (स) राjsthanनिम्न में से किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ऑप्शन ए है हरियाणा ऑप्शन भी है बिहार ऑप्शन सी है राजस्थान​

Answers

Answered by ayushpandit555
2

Answer:

सही उत्तर है हरियाणा।।।

Answered by sadiaanam
0

Answer:

सही उत्तर है हरियाणा राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है

Explanation:

प्रति व्यक्ति जीएसडीपी का अनुमान जीएसडीपी को जनसंख्या से विभाजित करके लगाया जाता है। डॉलर में प्रति व्यक्ति जीएसडीपी = 2100*(राज्य का जीएसडीपी रुपये में)/(भारत का जीएसडीपी रुपये में)।

जैसे की, तमिलनाडु की प्रति व्यक्ति जीडीपी = 2100*215784/142964।

2018-19 में तमिलनाडु जीएसडीपी प्रति व्यक्ति 215,784 है। विश्व बैंक के अनुसार, 2019 में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी $1981 है।

हरियाणा फिर देश में नंबर वन बन गया है। कोरोना काल में प्रभावित हुई हरियाणा की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट आई है और प्रति व्‍यक्ति आय के मामले में वह नंबर वन हो गसा है। बड़े राज्य में प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा पहले पायदान पर पहुंच गया है। हरियाणा में वर्तमान में प्रति व्यक्ति आय करीब 2.75 लाख रुपये सालाना पहुंच गई है। कमाई के मामले में साइबर सिटी गुरुग्राम के आगे सब फीके हैं। गुरुग्राम में प्रति व्यक्ति आय करीब साढ़े आठ लाख रुपये तक पहुंच गई है। दूसरे स्‍थान पर फरीदाबाद है।

For more such question: https://brainly.in/question/11676419

#SPJ3

Similar questions