Hindi, asked by shahidmansuri8583, 25 days ago

20) पुरुषत्व के सकारात्मक पक्षों का वर्णन कीजिये।​

Answers

Answered by sarvandhurve0687
0

Explanation:

कुछ तत्व का सकारात्मक पक्ष क्या है

Answered by mithu456
0
उत्तर:पुरुषत्व का हमारे समाज पर कई सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों प्रभाव पडते हैं। पुरुषत्व से हमारे समाज के पुरुषों में अपने समाज की रक्षा की भावना पैदा होती हैं। पुरुष अपने सगे संबंधी की रक्षा उनका दायित्व है, उनकी समझती हैं। और उनकी सगे संबंधियों के लिए पैसे कमाना वह अपना धर्म मानते हैं।
व्याख्या:पुरुषत्व पुरुषों की तरफ से की जाने वाली सामाजिक-आर्थिक अपेक्षाओ का ऐसा समुच्चय हैं। जो आज्ञा देता है कि उन्हें कैसा दिखना चाहिए, कैसा व्यवहार करना चाहिए, कैसे कमाना चाहिए आदि। किसी विशेष समाज से किसी दूसरे समाज में जाने पर पुरुषत्व में अंतर आता है।
Similar questions