20
स्वाध्याय
कहानी-लेखन
नलिखित प्रत्येक रूपरेखा के आधार पर कहानी लिखो और उचित शीर्षक दो:
(१) एक चरवाहा - झूठमूठ का शोर करने की आदत - भेड़िया आया, भेड़िया आया चिल्लाना - लोगों
मदद के लिए आना - चरवाहे का हँसकर मजाक बनाना दो-तीन बार ऐसा ही होना - एक बार सचमुच
ये का आना चरवाहे का चिल्लाना किसी का न आना - भेड़िये का भेड़ लेकर चले जाना
सीख।
Answers
Answered by
31
Answer:
एक गांव मे एक चरवाहा रहता था। उसे झूठ बोलने की आदत थी। वह झूठ मूठ मे चिल्लाता था , भेड़िया आया , भेड़िया आया। उसकी मदद के लिए गांव वाले आए। चरवाहा हंसने लगा तथा उन गांव वालों का मजाक बनाया ऐसा दो तीन बार होने पर गांव वालों ने सोचा कि अब इस चरवाहे की मदद की मदद कभी नहीं करेंगे। एक बार जब चरवाहा अपने अपने भेड़ों को चराने ले गया तो वहां सचमुच एक भेड़िया आ गया और उसी की एक भेड़ को उठाकर ले जाने लगा वह चिल्लाया भेड़िया आया भेड़िया आया लेकिन इस बार कोई उसकी मदद करने नहीं आया तथा भेड़िया उसकी एक भीड़ को लेकर चला गया।
सीख- कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
Similar questions
English,
4 months ago
Physics,
4 months ago
India Languages,
1 year ago
English,
1 year ago
Math,
1 year ago