Political Science, asked by SinghAryan1, 1 year ago

20 sentences on dayanand saraswati in Hindi laguage

Answers

Answered by Cool007
19
स्वामी दयानंद सरस्वती अपने महान व्यक्तित्व एवं विलक्षण प्रतिभा के कारण जनमानस के हृदय में विराजमान हैं ।

स्वामी दयानंद सरस्वती उन महान संतों में अग्रणी हैं जिन्होंने देश में प्रचलित अंधविश्वास, रूढ़िवादिता, विभिन्न प्रकार के आडंबरों व सभी अमानवीय आचरणों का विरोध किया । हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता देने तथा हिंदू धर्म के उत्थान व इसके स्वाभिमान को जगाने हेतु स्वामी जी के महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय जनमानस सदैव उनका ऋणी रहेगा ।

स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म सन् 1824 ई॰ को गुजरात प्रदेश के मौरवी क्षेत्र में टंकरा नामक स्थान पर हुआ था । स्वामी जी का बचपन का नाम मूल शंकर था । आपके पिता जी सनातन धर्म के अनुयायी व प्रतिपालक माने जाते थे । स्वामी जी ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा संस्कृत भाषा में ग्रहण की । धीरे-धीरे उन्हें संस्कृत विषय पर पूर्ण र्अधिकार प्राप्त हो गया । बाल्यकाल से ही उनके कार्यकलापों में उनके दिव्य एवं अद्‌भुत रूप की झलक देखने को मिलती थी ।


SinghAryan1: thank for the answer
Cool007: welcome ☺️☺️
Similar questions