Physics, asked by saxenaashish5409, 5 months ago

20. शालिनी अपने मित्र को खरीदारी करने के लिए जूट का थैला लेकर चलने को कहती है । यह जूट उद्योग
के लिए किस प्रकार लाभदायक होगा और पर्यावरण में सुधार करेगा?​

Answers

Answered by tanishyadav68
0

Answer:

बुधवार को कैबिनेट की बैठक में जूट बैग का इस्तेमाल बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. सरकार ने यह तय किया है कि खाद्यानों की पैकिंग के लिए अब सिर्फ जूट बैग का इस्तेमाल होगा. इससे देश में जूट और जूट बैग उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. यह भी तय किया गया है कि 20 फीसदी चीनी की पैकिंग के लिए जूट बैग का इस्तेमाल होगा

Similar questions