English, asked by himanshupaswan264, 4 months ago

20
दिए गए अज्ञात अकार्बनिक लवण 'M,' में एक धनायन मूलक शुष्क एवं आर्द्र परीक्षण के आधार
पर पहचान करें।
Identify one cationic radical by performing dry and wet test of the given
inorganic salt 'M'
STOTTri​

Answers

Answered by poonammishra148218
0

Answer:दिए गए अकार्बनिक मिश्रण में से दो अम्लीय एवं दो क्षारीय मुलकों की पहचान करों.यह ब्लॉग बीएससी प्रथम वर्ष के मेजर विषय के रसायन शास्त्र प्रैक्टिकल से सम्बंधित हैं.अम्लीय मूलक वह होते हैं जिस पर नेगेटिव चार्सज होता हैं जैसे CO3–(कार्बोनेट),SO4–(सल्फेट),NO3-(नाइट्रेट)आदि औरक्षारीय मूलक वह होते हैं जिस पर पॉजिटिव आवेश  होता हैं जैसे NH4+(अमोनियम आयन),Pb2+(लेड आयन),Fe3+(आयरन),Cr3+(क्रोमियम आयन)आदि क्षारीय मूलक अलग-अलग समूह में रहते हैं एवं एक विशेष प्रकार के समूह अभिकर्मक द्वारा अवक्षेपित होते हैं.इस ब्लॉग से आपको फाइल में प्रैक्टिकल किस प्रकार से लिखा जाता हैं उसका पता चलेगा.

Explanation:

Step:1परखनली में थोडा मिश्रण लेकर उसमे तनु  हाइड्रोक्लोरिक एसिड की कुछ बूंदों का उपयोग करके  विलयन  को अम्लीकृत किया जाता है, फिर इसमें बेरियम क्लोराइड की कुछ बूंदमिलाओ । बेरियम सल्फेट का एक सफेद अवक्षेप बनता है। परखनली में थोडा मिश्रण लेकर उसमे सिल्वर नाइट्रेट की कुछ बूंदों को थोड़ा अम्लीय जलीय घोल में मिलाया जाता है , तो सिल्वर क्लोराइड का एक सफेद अवक्षेप बनेगा सल्फेट आयन(SO2−

Step:2 परखनली में थोडा मिश्रण लेकर उसमे तनु सोडियम हाइड्रॉक्साइड घोल डालकर और धीरे से गर्म करके घोल में पहचाना जा सकता है। यदि अमोनियम आयन मौजूद हैं, तो  मिश्रण का मूल विलयन बनाकर इसमें प्रथम समूह का समूह अभिकर्मक तनु हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिलाया द्वितीय समूह के निस्यंद से H2S गैस को रिमूव करने के बाद इसमें थोडा तनु HCl मिलाकर इसमें NH4 Cl और NH4 OH की अधिक मात्रा में मिलाया

Step:3 अवक्षेप को फ़िल्टर पेपर की सहायता से छान कर Fe3+,Al3+और Cr3+ का परिक्षण किया    

एक भाग में तनु HCl डाल कर घोलते हैं.फिर इसमें एक बूंद पोटेशियम हेक्सा सायनोफ़ेरेट K4[Fe(CN)6] विलयन डालने पर वे अमोनिया गैस में परिवर्तित हो जाएंगे। अमोनिया में एक विशिष्ट घुटन की गंध होती है। यह नम लाल लिटमस पेपर या नम यूनिवर्सल इंडिकेटर पेपर को भी नीला कर देता है।

To learn more about similar questions visit:

https://brainly.in/question/48317766?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/48243870?referrer=searchResults

#SPJ1

Similar questions