Hindi, asked by rajroyalbaisa4, 7 hours ago

20 उपसर्ग20 उपसर्ग ऑफ हिंदी ​

Answers

Answered by vedboss6
0

Answer:

दी के उपसर्ग-

क्रमांक

उपसर्ग

अर्थ

उपसर्ग से बने शब्द

1

अन

निषेध अर्थ में

अनमोल, अलग, अनजान, अनकहा, अनदेखा इत्यादि।

2

अध्

आधे अर्थ में

अधजला, अधखिला, अधपका, अधकचरा, अधकच्चा, अधमरा इत्यादि।

3

उन

एक कम

उनतीस, उनचास, उनसठ, इत्यादि।

4

भर

पूरा ,ठीक

भरपेट, भरपूर, भरदिन इत्यादि।

5

दु

बुरा, हीन, विशेष

दुबला, दुर्जन, दुर्बल, दुकाल इत्यादि।

6

नि

आभाव, विशेष

निगोड़ा, निडर, निकम्मा इत्यादि।

7

अभाव, निषेध

अछूता, अथाह, अटल

8

बुरा, हीन

कपूत, कचोट

9

कु

बुरा

कुचाल, कुचैला, कुचक्र

10

भर

पूरा

भरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार

11

सु

अच्छा

सुडौल, सुजान, सुघड़, सुफल

12

पर

दूसरा, बाद का

परलोक, परोपकार, परसर्ग, परहित

13

बिन

बिना, निषेध

बिनब्याहा, बिनबादल, बिनपाए, बिनजाने

उर्दू के उपसर्ग-

क्रमांक

उपसर्ग

अर्थ

उपसर्ग से बने शब्द

1

ला

बिना

लाचार, लाजवाब, लापरवाह, लापता इत्यादि।

2

बे

बिना

बेकाम, बेअसर, बेरहम, बेईमान, बेरहम इत्यादि।

3

कम

थोड़ा, हीन

कमसिन, कामखयाल, कमज़ोर, कमदिमाग, कमजात, इत्यादि।

4

ग़ैर

के बिना, निषेध

गैरकानूनी, गैरजरूरी, ग़ैर हाज़िर, गैर सरकारी, इत्यादि।

5

खुश

श्रेष्ठता के अर्थ में

खुशनुमा, खुशगवार, खुशमिज़ाज, खुशबू, खुशदिल, खुशहाल इत्यादि।

6

ना

अभाव

नाराज, नालायक, नादनामुमकिन, नादान, नापसन्द, नादान इत्यादि।

7

अल

निश्र्चित

अलबत्ता, अलगरज आदि।

8

बर

ऊपर, पर, बाहर

बरखास्त, बरदाश्त, बरवक्त इत्यादि।

9

बिल

के साथ

बिलआखिर, बिलकुल, बिलवजह

10

हम

बराबर, समान

हमउम्र, हमदर्दी, हमपेशा इत्यादि।

11

दर

में

दरअसल, दरहक़ीक़त

12

फिल/फी

में प्रति

फिलहाल, फीआदमी

13

और, अनुसार

बनाम, बदौलत, बदस्तूर, बगैर

14

बा

सहित बाकाय

दा, बाइज्जत, बाअदब, बामौक़ा

15

सर

मुख्य

सरताज, सरदार, सरपंच, सरकार

16

बिला

बिना

बिलावजह, बिलाशक

17

हर

प्रत्येक

हरदिन हरसाल हरएक हरबार

अंग्रेजी भाषा में भी कुछ उपसर्ग होते हैं जो इस प्रकार हैं –

क्रमांक

उपसर्ग

अर्थ

उपसर्ग से बने शब्द

1

सब

अधीन, नीचे

सब-जज, सब-कमेटी, सब-इंस्पेक्टर

2

डिप्टी

सहायक

डिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी-रजिस्ट्रार, डिप्टी-मिनिस्टर

3

वाइस

सहायक

वाइसराय, वाइस-चांसलर, वाइस-पप्रेसीडेंट

4

जनरल

प्रधान

जनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी

5

चीफ

प्रमुख

चीफ-मिनिस्टर, चीफ-इंजीनियर, चीफ-सेक्रेटरी

6

हेड

मुख्य

हेडमास्टर, हेड क्लर्क

Similar questions