20.
'यू' आकार की घाटी किस अपरदन के दूत के
द्वारा निर्मित होती है?
(A)
नदी
(B)
हिमानी
(C)
वायु
(D)
ज्वार
Answers
Answered by
4
Answer:
यू आकार की घाटी का निर्माण हिमनदों द्वारा होता है और इसका नामकरण अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर "U" के आधार पर हुआ है जिससे इस घाटी की आकृति मिलती है। पर्वतीय भागों में हिमानियों द्वारा बनायी गयी घाटियां पार्श्ववर्ती और तली अपरदन के कारण सपाट तल वाली तथा चौरस खुली हुई होती हैं। अपरदन के कारण इनके दोनों किनारे काफी समानान्तर एव अन्नतोदर ढाल वाले बन जाते हैं। (ऊचाईयो पर स्थित हिमानियों के पार्श्व अपरदन के कारण इस प्रकार की घाटी का निर्माण होता है, इस घाटी का निचला भाग चौड़ा तथा चपटा होता है और इसके किनारे खड़े होते है यह देखने में अंग्रेजी वर्णमाला U अक्षर के सामान प्रतीत होती है इसलिए इसे U आकार की घाटी कहते है U आकार की घाटी को पास पास स्थित समोच्च रेखाओं की सहायता से दर्शाया जाता है)Ak [1]
Similar questions