200 rupay ki mang karte hue pita ji ko patra
Answers
Answer:
पूज्य पिताजी ,
चरण स्पर्श !
आशा है कि आपका स्वास्थ्य ठीक होगा . माता जी और राहुल अच्छे होंगे ! मैं यहाँ पढाई में मग्न हूँ . सब ठीक चल रहा है .
पिता जी ,मुझे दो पुस्तकें ,कुछ कॉपियाँ तथा एक पैंट ख़रीदनी है . इसके लिए 200 रुपएँ की आवश्यकता है . यह राशि मुझे शीघ्र भिजवाने का प्रबंध करें .पुस्तक के बिना मुझे कठिनाई आ रही है .
शेष शुभ ! माता जी को प्रणाम ! राहुल को स्नेह !
आपका सुपुत्र
राजीव
आशा है इससे आपकी मदद होगी।
आदरणीय पिताजी,
मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।
अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 200/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।
माताजी को सादर प्रणाम ।