Hindi, asked by guptasamarth812, 8 hours ago

200 words story in hindi

Answers

Answered by PagliBandariya
1

Answer:

I can tell u a story more than 200 words (more than 30 pages) that I've written on my own.

Explanation:

just the problem is that is very lengthy, so i can't tell.

lol

Answered by pdey89747
1

Answer:

शेर और गधा

एक शेर और गधे में दोस्ती हो गई दोनों एक साथ ही दर उधर घूमते थे। जहां भी वह जाते जानवरों में भगदड़ सी मच जाती थी। होता तो यह शेर के कारण था। और अपने गधे महाराज को लगता था कि उनसे सभी जानवर डरने लगे हैं।

वह अपने आपको बाकी जानवरों से ज्यादा ताकतवर समझने लगा।एक दिन दोनों घूम रहे थे तो उन्हें एक भेड़िए का झुंड नजर आया।गधा उन्हें देखकर चलाने लगा और सभी जानवर अपनी अपनी जान बचाने के लिए भाग पड़े लेकिन वह गधे से डरकर नहीं बल्कि शेर के डर से भाग रहे थे।

शेर बोला आज क्या हुआ बड़े जोर से चिल्ला रहे थे। गधा बोला तुमने ध्यान नहीं दिया मुझे देखकर  भेड़िए में कैसी भगदड़ मच गई थी। शेर को हंसी आ गई और उसने कहा अच्छा तो तुम इस कारण खुश हो रहे हो।

तुम हमारे मित्र हो यह सब जानते हैं और मैं तुम्हारे साथ था यह भी एक कारण है। ध्यान रखना ऐसी बेवकूफी तब ना कर बैठना जब मैं तुम्हारे साथ ना हो नहीं तो यह भेड़िए तुम्हें मारकर खा जाएंगे। गधा बोला हां मित्र मैं भूल गया था कि दूसरों के बल पर किसी से दुश्मनी नहीं लेनी चाहिए।

शिक्षा - हमें दूसरों के बल पर किसी से दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहिए।

Similar questions