Science, asked by shahrukhsaife2, 1 year ago

2000 के नोट पर छपा मंगलयान किसका प्रतीक है

Answers

Answered by MVB
4

**************************************************

2000 के नोट पर छपा मंगलयान, भारत का प्रथम मंगल अभियान है।

यह एक महत्वाकांक्षी अन्तरिक्ष परियोजना है। यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मिशन है।

इस परियोजना के अन्तर्गत 5 नवम्बर 2013 को 2 बजकर 38 मिनट पर एक उपग्रह मंगल ग्रह की परिक्रमा करने हेतु छोड़ा गया ।

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसऍलवी) सी-25 के द्वारा मंगलयान को सफलतापूर्वक छोड़ा गया।

**************************************************


Answered by Anonymous
1
HEY DEAR ... ✌️

__________________________

__________________________

Here's , Your Answer :-

=) दो हज़ार के नोट पर छपा मंगलयान भारत का मंगल पर सबसे पहले जाने का प्रतीक है ।

भारत के मंगलयान की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए इसमें मंगलयान की तस्‍वीर को भी दर्शाया गया है।

पीछे की ओर ही मंगलयान की तस्वीर के साथ ही हिंदी में नोट की वैल्यू यानी 2000 लिखा गया है।


मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रहों के मिशन के संचालन के लिए उपग्रह डिजाइन, योजना और प्रबंधन के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी का विकास जिसमें प्रमुख निम्न कार्य है।


_________________________

_________________________

HOPE , IT HELPS ... ✌️
Similar questions