Sociology, asked by bantirathore96, 2 months ago

2001 के अनुसार कितने%
जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में रहते थे?​

Answers

Answered by aarunya13
0

2001 आंकडों के अनुसार तक भारत की आबादी का 27.81 प्रतिशत हिस्सा शहरों में रहता था पर 2011 तक इनकी तादाद बढ़कर 31.16 प्रतिशत तक पहुँच गई. ऐसा नही है कि शहरीकरण का ये दौर अचानक बढ़ा है. 1991 में 25.71 फ़ीसदी लोग शहरों में थे और दस साल पहले यानि 1981 में ये आंकड़ा 23.34 फ़ीसदी का था. पर शहरीकरण की ये दर ज़रूर बढ़ी है

Similar questions