Social Sciences, asked by hellrider4123, 1 year ago

2011 में भारत का जनसंख्या घनत्व कितना था?
(अ) 382 व्यक्ति प्रति कि०मी०
(ब) 410 व्यक्ति प्रति वर्ग कि०मी०
(स) 1102 व्यक्ति प्रति कि०मी०
(द) 17 व्यक्ति प्रति वर्ग कि०मी०

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सही जवाब है..

(अ) 382 व्यक्ति प्रति कि.मी.

भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व 382 प्रति प्रति वर्ग किलोमीटर था अर्थात प्रति वर्ग किलोमीटर में 382 व्यक्ति रहते थे।

जनसंख्या घनत्व से तात्पर्य प्रति वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में निवास करने वाली संख्या को कहा जाता है। 1 वर्ग किलोमीटर में कितने व्यक्ति निवास करते हैं, उससे क्षेत्र की जनसंख्या का घनत्व पता चलता है।

बिहार भारत की सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है, तो अरुणाचल प्रदेश सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है, यहां पर 17 व्यक्ति प्रति किलोमीटर निवास करते हैं।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

2011 में भारत का जनसंख्या घनत्व कितना था?

(अ) 382 व्यक्ति प्रति कि०मी०

Similar questions