Hindi, asked by devendrashrivastava4, 4 months ago

2020 lockdown easy in hindi​

Answers

Answered by way2dinesh
2

Answer:

I ahve 2 essay for you

Select which you want to write

1) लॉकडाउन का मतलब है पूर्ण तालाबंदी। लॉकडाउन का तात्पर्य ऐसे आपातकालीन व्यवस्था से है जिसमें राज्य सरकार किसी भी महामारी या आपदा से बचने के लिए नागरिकों को जो भी  दिशा निर्देश देती है उसे नागरिकों को मानने के लिए बाध्य होना पड़ता है । लॉकडाउन के तहत  जिस क्षेत्र  में लॉकडाउन लगाया जाता है,वहां के लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए पुर्णतः रोक लगा दी जाती है। बहुत ही इमरजेंसी सेवा में ही वे घर से बाहर निकल सकते हैं ,जैसे अस्पताल जाना हो, पैसे निकालने के लिए बैंक जाना हो, राशन लाना हो इत्यादि।

2)भारत में  चीनी वायरस ” कोरोना ” से हुए महामारी के कारण कई शहरों में  पुर्णतः  लॉकडाउन लगाई गई है। चीन से आरंभ होने वाली  वैश्विक महामारी पूरी दुनिया के 150 से भी ज्यादा देशों में  तबाही मचाई हुई है। इस वायरस का कोई भी सटीक इलाज या वैक्सीन नहीं निकलने के कारण यह पूरी दुनिया में दिन पर दिन बढ़ते ही जा रही है। सभी देशों के वैज्ञानिक भी इस वायरस से निपटने के लिए  घुटने टेक चुके है .

Answered by asritamanderi
1

Answer:

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन है। ऐसे में सभी अपने घरों पर हैं। इसमें मिलने वाले खाली समय का सदुपयोग कर नकद इनाम जीत सकते हैं, क्योंकि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निबंध, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसका विषय कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है, होगा।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन है। ऐसे में सभी अपने घरों पर हैं। इसमें मिलने वाले खाली समय का सदुपयोग कर नकद इनाम जीत सकते हैं, क्योंकि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निबंध, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसका विषय कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है, होगा।

Similar questions