History, asked by rakeshbhargav, 1 month ago

2021 इतिहास कक्षा 12वीं भाग एक विषय दो राज किसान और नगर आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्था के छोटे-छोटे क्वेश्चन आंसर महत्वपूर्ण​

Answers

Answered by anilarayani16
0

इनके शिल्प उत्पाद निम्नलिखित प्रकार से थे:

इस काल में मिट्टी के उत्तम श्रेणी के कटोरे व थालियाँ बनाई जाती थीं। इन बर्तनों पर चिकनी कलई चढ़ी होती थी। इन्हें उत्तरी काले पॉलिश मृदभांड ( के नाम से जाना जाता है।

नगरों में लोहे के उपकरण, सोने, चाँदी के गहने, लोहे के हथियार, बर्तन (कांस्य व ताँबे के), हाथी दाँत का सामान, शीशे, शुद्ध व पक्की मिट्टी की मूर्तियाँ भी बनाई जाती थीं।

भूमि अनुदान पत्रों से जानकारी मिलती है कि नगरों में वस्त्र बनाने का कार्य, बढ़ई का कार्य, आभूषण बनाने का कार्य, मृदभांड बनाने का कार्य, लोहे के औजार, उपकरण बनाने का कार्य होता था।

Similar questions