Science, asked by kmani5704, 1 year ago

207
1. समान ताप पर ध्वनि की चाल निम्न में से किसमें अधिकतम होगी ?
(A) हाइड्रोजन गैस में
(B) नाइट्रोजन गैस में
(C) ऑक्सीजन गैस में
(D) इन सभी गैसों में बरा​

Answers

Answered by adityaadaki21
0

Answer:

nitrogen gas

Explanation:

option (B)

Answered by Anonymous
1

ध्वनि इस गैस में तेजी से यात्रा करेगी-

(ए) हाइड्रोजन गैस में

यात्रा के लिए ध्वनि को माध्यम की आवश्यकता होती है। ध्वनि की गति कई कारकों पर निर्भर करती है। जब गैसें समान तापमान पर होती हैं, तो ध्वनि की गति भी लोच और घनत्व पर निर्भर करती है।

यह लोच के सीधे आनुपातिक और घनत्व के व्युत्क्रमानुपाती होता है। घनत्व द्रव्यमान के सीधे आनुपातिक है।

दी गई गैसों में, हाइड्रोजन गैस में कम से कम द्रव्यमान होता है, फिर नाइट्रोजन और आगे ऑक्सीजन। इस प्रकार उनके अनुसार घनत्व होगा।

इसलिए, इसकी कम से कम घनत्व के कारण हाइड्रोजन गैस के लिए ध्वनि की गति अधिकतम होगी।

Similar questions