Hindi, asked by Yashwat, 1 year ago

20muhavare with sentence in Hindi

Answers

Answered by TheUrvashi
5
Hey

✔ आँखों पर परदा पड़ना-(लोभ के कारण सचाई न दीखना)- जो दूसरों को ठगा करते हैं, उनकी आँखों पर परदा पड़ा हुआ है। इसका फल उन्हें अवश्य मिलेगा।
✔आँखों का काटा-(अप्रिय व्यक्ति)- अपनी कुप्रवृत्तियों के कारण रेनू पिताजी की आँखों का काँटा बन गयी।
✔आँखों में समाना-(दिल में बस जाना)- वो लड़की ही ऐसी थी मैं क्या करता पहली ही नजर में आँखों में समा गयी ।
✔आँख लगना-(नींद आना )- बड़ी मुश्किल से अब उसकी आँख लगी है। आजकल आँख लगते देर नहीं होती।
✔आँख मारना-(इशारा करना)-गवाह मेरे भाई का मित्र निकला, उसने उसे आँख मारी, अन्यथा वह मेरे विरुद्ध गवाही दे देता।
✔आँख तरसना-(देखने के लालायित होना)- तुम्हें देखने के लिए मेरी तो आँखें तरस गई।आँख फेर लेना-(प्रतिकूल होना)- प्रिया ने आजकल मेरी ओर से आँखें फेर ली हैं।
✔आँख बिछाना-(प्रतीक्षा करना)- प्रिया गुप्ता जिधर जाती है  उधर ही लड़के उसके लिए आँखें बिछाए खड़े होती है ।आँखें सेंकना-(सुंदर वस्तु को देखते रहना)-
✔आँख सेंकते रहोगे या कुछ करोगे भीआँखें चार होना-(प्रेम होना,आमना-सामना होना)- आँखें चार होते ही वह खिड़की पर से हट गई।
✔आँखों का तारा-(अतिप्रिय)-अप्पू अपनी माँ की आँखों का तारा है।
✔आँख उठाना-(देखने का साहस करना)- अब वह कभी भी मेरे सामने आँख नहीं उठा सकेगा।
✔आँख खुलना-(होश आना)- जब लोगो ने उसकी सारी संपत्ति हड़प ली तब उसकी आँखें खुलीं।
✔अक्ल का दुश्मन-(मूर्ख)- वह तो निरा अक्ल का दुश्मन निकला मुझे तो पता भी नहीं था ।
✔अक्ल चकराना-(कुछ समझ में न आना)-प्रश्न-पत्र देखते ही मेरी अक्ल चकरा गई ।
✔अक्ल के पीछे लठ लिए फिरना (समझाने पर भी न मानना)- तुम तो सदैव पागलों की तरह  अक्ल के पीछे लठ लिए फिरते हो।
✔अक्ल के घोड़े दौड़ाना-(तरह-तरह के विचार करना)- बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने अक्ल के घोड़े दौड़ाए, तब जाकर कहीं वे अणुबम बना सके।
✔आँख दिखाना-(गुस्से से देखना)- जो हमें आँख दिखाएगा, तो हम उसकी आँखें फोड़ देगें।आँखों में गिरना-(सम्मानरहित होना)- कुर्सी की होड़ ने सरकार को जनता की आँखों में गिरा दिया।
✔उन्नीस बीस का अंतर होना - (बहुत कम अंतर होना) - राम और श्याम की पहचान कर पाना बहुत कठिन है ,क्योंकि दोनों में उन्नीस- बीस का ही अंतर है। 
✔उलटी गंगा बहाना - (अनहोनी हो जाना) - राम इतना गुस्सैल है कि किसी से प्रेम से बात कर ल े, तो समझो उलटी गंगा बह जाए।
✔ईद का चाँद होना - (बहुत दिनों बाद दिखाई देना) - तुम तो दिखाई ही नहीं देते, लगता है कि ईद के चाँद हो गए हो। 
✔उड़ती चिड़िया पहचानना - (रहस्य की बात दूर से जान लेना) - वह इतना अनुभवी है कि उसे उड़ती चिड़िया पहचानने में देर नहीं लगती। 

✌✌✌✌आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगी
धन्यवाद ✌✌✌
Similar questions