Hindi, asked by mangalvatitaram93026, 8 months ago

21:20pm
'पहली चूक' किस विधा में लिखी गई रचना
है?
1 कहानी
2 एकांकी
3नाटक
4 व्यंग
1:20pm​

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

4.  व्यंग्य

♦ ‘पहली चूक’ साहित्य की व्यंग्य विधा की रचना है, जिसकी रचना ‘श्रीलाल शुक्ल ने की है।♦

स्पष्टीकरण:

‘पहली चूक’ के लेखक श्रीलाल शुक्ल है, जोकि श्रीलाल शुक्ल द्वारा लिखी गयी एक व्यंगात्मक कथा है। लेखक ने अपनी इस रचना में ग्रामीण जनों को अपनी रचना का केंद्र बिंदु बनाया है, जो शहरी वातावरण में शहरों में निवास करते हैं, लेकिन वह ग्रामीण जनजीवन से अनजान होते हैं। उनके मन में गाँवों की एक काल्पनिक छवि बनी होती है, जो कि वह किताबों तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बना लेते हैं। लेकिन जब वास्तविक ग्रामीण परिवेश से उनका सामना होता है, तब उन्हें वास्तविकता पता चलती है और उनकी गाँव के प्रति बनाई गई काल्पनिक छवि बिखर जाती है।

लेखक ने इस व्यंगात्मक रचना का केंद्र बिंदु  भी ग्रामीण लोग और उनका जनजीवन बनाया है। श्रीलाल शुक्ल ने इस निबंध के माध्यम से शहरों में रहने वाले लोगों की ग्रामीण जनजीवन के प्रति विचारधारा पर तीखा प्रहार किया है। कहानी के मुख्य पात्र लेखक, उसके चाचा और रामचरण आदि हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘पहली चूक’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

फारसी पढ़कर तेल नहीं  बेचा जा सकता।" यह  कथन किसका है?

1 रामचरन का

2 लेखक का

3 लेखक के मामा का

4 लेखक के चाचा का

https://brainly.in/question/25956407  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions