Hindi, asked by gesankumar062, 3 days ago

21 4 ग निम्नलिखित गद्यांश की सन्दर्भ-प्रसंग सहित व्याख्यात लिखिये मैं प्रायः सोचती हूं कि जब ऐसा बुलावा आ पहुंचेगा जिसमें न धोती साफ करने का अवकाश रहेगा, न सामान बांधने का, न भक्तिन को रूकने का अधिकार होगा, न मुझे रोकने का, तब चिर-निद्रा के अंतिम क्षणों में यह देहातिन वृद्ध क्या करेगी और मैं क्या करूंगी? घ TOTTT​

Answers

Answered by dwivedivaishali951
11

प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्यपुस्तक आरोह के स्मरण आत्मक रेखाचित्र भक्तिन से अवतरित है इसकी लेखिका महादेवी वर्मा है

Answered by franktheruler
5

दिए गए गद्यांश की संदर्भ की सप्रसंग व्याख्या निम्न प्रकार से दी गई है

संदर्भ : यह प्रसंग पाठ से लिया गया है , इसकी लेखिका महादेवी वर्मा है।

प्रसंग

भक्तिन लेखिका की सेविका है, महादेवी वर्मा अपने अंतिम समय के बारे में सोचती है कि उस वक्त उसे एक क्षण भी न मिलेगा न ही भक्तिन को उसकी कोई सेवा का मौका मिलेगा।

व्याख्या :

  • लेखिका सोचती है कि भक्तिन उसकी इतनी सेवा टहल करती है परन्तु जब उसका अंतिम समय आएगा तब उसे न तो धोती साफ करने का वक्त मिलेगा न समान बांधने का।
  • उस वक्त न भक्तिन के यहां रुकने का कोई कारण होगा न ही लेखिका को उस रोकने का अधिकार होगा।
Similar questions