Hindi, asked by chhotubhaijibhaiji, 1 month ago

-21 आप स्नेहिल हैं, अपने छोटे भाई पुलक को तेज गति से मोटर सायकल चलाने की हानियों को
समझाते हुए एक पत्र लिखिए।
[5]​

Answers

Answered by shishir303
0

आप स्नेहिल हैं, अपने छोटे भाई पुलक को तेज गति से मोटर सायकल चलाने की हानियों को  समझाते हुए एक पत्र...

                                                                               दिनाँक : 07 जुलाई 2021

प्रिय भाई पुलक...

              कल पिताजी का पत्र प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि तुम आजकल बाइकिंग बहुत अधिक करने लगे हो। अब तुम बाइक को बहुत तेज गति से चलाने लगे हो। उनके समझाने पर भी मानते नहीं हो। यह बात जानकर मुझे बहुत चिंता हुई। मैं तुम्हें तेज बाइक चलाने के खतरों से अवगत कराना चाहता हूँ।

भाई पुलक तुम सीमित गति में बाइक चलाया करो। तेज गति से बाइक चलाने पर हमेशा दुर्घटना होने की आशंका रहती है। तेज बाइक चलाने से न केवल तुम्हारी सुरक्षा को खतरा रहता है बल्कि सड़क पर चल रहे व्यक्तियों को भी चोट लगने की आशंका होती है। इसलिय न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा की चिंता करते हुए तुम्हें सीमित और निर्धारित गति में बाइक चलानी चाहिए। अभी तुम युवा हो लेकिन युवावस्था में तुम्हें जोश नहीं होश से काम लेना चाहिए। युवावस्था केवल जोश का ही नहीं होश का भी नाम है। आशा है कि तुम मेरी बात पर ध्यान देते हुए आज से ही बाइक चलाते समय ध्यान रखोगे और हमेशा सही गति में बाइक चलाओगे।

तुम्हारा भाई...

स्नेहिल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ते हुए धूम्रपान तथा उसके कारण संभावित रोगियों की ओर संकेत करते हुए तथा हानियों के बारे में बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/17929002

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये छोटे भाई को पत्र।

https://brainly.in/question/11194028

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions