Math, asked by subhash08091996, 1 year ago

21. एक समलम्ब के आकार के खेत ABCD की बाड
की लम्बाई 120m है। यदि BC = 48m, CD =
17m और AD = 40m है, तो इस खेत का क्षेत्रफल
ज्ञात कीजिए । भुजा AB समांतर भुजाओं AD तथा
BC पर लम्ब है।​

Answers

Answered by anathsingh184
4

Answer:

Step-by-step explanation:

खेत का क्षेत्रफल 660 m² है।

Step-by-step explanation:

दिया है :  

खेत ABCD की बाड़ की लंबाई = 120 m,  BC = 48 m, CD = 17 m और AD = 40 m।

 

समलंब ABCD का परिमाप = AB + BC + CD + AD

120 = AB + 48 + 17 + 40

120 = AB + 105

120 – 105 = AB

AB = 15 m

लंब की लंबाई ,AB  = 15 m

 

समलंब का क्षेत्रफल, A = ½  × (समांतर भुजाओं की लंबाई का योग ) × लंब की लंबाई

समलंब का क्षेत्रफल = (1/2) (48 + 40) 15

A = ½(88)(15)

A = 44× 15

A = 660 m²

अतः खेत का क्षेत्रफल 660 m² है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक मेज़ के ऊपरी पृष्ठ (सतह) का आकार समलंब जैसा है। यदि इसकी समांतर भुजाएँ 1 m और 1.2 m हैं। तथा इन समांतर भुजाओं के बीच की दूरी 0.8 m है, तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

एक समलंब का क्षेत्रफल 34  है और इसकी ऊँचाई 4 cm है। समांतर भुजाओं में से एक की 10 cm लंबाई है। दूसरी समांतर भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए।  

Answered by akkipeddi77
2

Answer:

ghmmbcxxbnljcdfuhsgjkgds

Similar questions