Hindi, asked by uddandamyashaswi, 6 days ago

21. हामिद किन-किन बातों को ध्यान में रखकर चिमटा खरीदा था । ​

Answers

Answered by HotIndians
16

Answer:

साथियों अभी पिछले कई दिनों से टी वी पर मैं किसी चोकलेट कम्पनी का विज्ञापन देख रहा हूँ, जहाँ पर एक परिवार रात का खाना खा रहा है, और खाने के बाद एक नन्ही सी प्यारी बच्ची से उसकी दादी उसे छेड़ते हुए मीठे के नाम पर उसकी चोकलेट मांग रही है, और वह प्यारी सी बच्ची अपनी चोकलेट न देने के बहाने बना रही है और पूरा परिवार उसकी प्यारी सी चोकलेट बचाऊ कोशिश पर हंस रहा है ! काफी अच्छा विज्ञापन लगा मुझे ये, मगर चूँकि मैं राईटर हूँ और ये विज्ञापन बार – बार मुझे कुछ सोचने पर मजबूर कर रहा था, और मैं काफी उतावला हो रहा था कि आखिर क्यों ये विज्ञापन मेरे जेहन से नहीं निकल रहा है, इस विज्ञापन से मेरे बचपन की कौन सी याद जुडी है जो मुझे याद नहीं आ रही है, मगर जब मैं रात को सोने लगा तब मैंने शांति से अपने अतीत के पन्ने पलटे तो मुझे मेरे बचपन मैं हिंदी की किताब नव भारती मैं पढ़ी हुई एक कहानी याद आई, तब मुझे समझ मैं आया की आखिर इस विज्ञापन और मेरी याद का क्या रिश्ता है ! हो सकता है आप मैं से भी कुछ लोगों ने ये कहानी पढ़ी हो मगर जब याद आ ही गई है तो अपना लेखक होने का फायदा उठाते हुए मैं आप

Thak you!!!

Similar questions