Social Sciences, asked by adakmolnitin50, 1 month ago

21 जुलाई इज द लांगेस्ट डे ऑफ द ईयर​

Answers

Answered by XxOpDeepxX
0

Answer:

साल में 365 दिन होते हैं। हालांकि ये दिन एक जैसे नहीं होते हैं। कभी दिन छोटे तो कभी रात छोटी होती है। कभी रात लंबी तो कभी दिन लंबे होते हैं। इसी तरह 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन बताया गया है। इस दिन उत्तरी गोलार्ध में मौजूद सभी देशों में दिन लंबा और रात छोटी होती है। खास बात यह है कि इस दिन ऐसा पल ऐसा भी आता है जब आपकी परछाई साथ छोड़ देती है।

21 जून के दिन सूरज बहुत ऊंचाई पर होता है। इस दिन से रात लंबी होने लगती हैं। 21 सितंबर आते-आते दिन व रात एक बराबर हो जाते हैं। इसके बाद 21 सितंबर से रात लंबी होने का सिलसिला बढ़ने लगता है। यह प्रक्रिया 23 दिसंबर तक होती है।

Answered by kumaraman09514
0

Explanation:

Summer Solstice or the official start of summer kicks off in the Northern Hemisphere on June 21, 2021, marking the longest day of the year. Know the scientific reason as to why June 21 is known as Summer Solstice, often known as the longest day of the year in India.

Similar questions