21. मातृभूमि के प्रकृति सौंदर्य का वर्णन कीजिए ।
Answers
Answered by
3
Explanation:
भारत माँ के प्रकृति-सौंदर्य का वर्णन कीजिए । उत्तर : भारत माँ के यहाँ हरे-भरे खेत, फल-फूलों से युत वन-उपवन तथा खनिजों का व्यापक धन है। ... माँ के एक हाथ में न्याय पताका तथा दूसरे हाथ में ज्ञान दीप है। इस प्रकार मातृभूमि का स्वरूप सुशोभित है ।
Answered by
3
मातृभूमि के प्रकृति सौंदर्य का वर्णन कीजिए।
मातृभूमि का प्राकृतिक सौंदर्य : भारत माँ की पूरी धरती ही प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। भारत के कोने कोने पर सुंदर-सुंदर हरे भरे खेत हैं। चारों तरफ फल और फूलों से लदे हुए पेड़ों से युक्त वन-उपन हैं। एक तरफ भारत माता के सिर पर हिमालय रूपी मुकुट सुशोभित है तो दूसरी तरफ दक्षिण में अथाह सागर लहरा रहा है। कल-कल बहती हुई नदियां भारत माँ के प्राकृतिक सौंदर्य में चार चाँद लगा रही हैं। चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा बिखरी हुई है।
Similar questions